2014-12-06 13:50:04

मानव का भविष्य परिवार पर


वाटिकन सिटी, शनिवार 6 दिसंबर, 2014 (सेदोक, वीआर) संत पापा फ्रांसिस ने उत्तरी मध्य इटली में परिवार महोत्सव आयोजित करनेवालों और इसमें सम्मिलित होनेवाले प्रतिनिधियों के लिये एक संदेश भेजा है।
उत्तर- मध्य इटली के लेक गारदा के समीप आयोजित परिवार महोत्सव की विषयवस्तु है, - जीवन और श्रम का परिस्थितिकी " अर्थात् इकोसिस्टम ऑफ़ लाईफ एंड वर्क " ।
संत पापा ने अपने संदेश में कहा कि मानव का भविष्य परिवार पर निर्भर करता है और इसलिये यह आवश्यक है कि परिवार इसके लिये अपनी भूमिका अदा करे।
संत पापा ने कहा कि ' परिवार महत्वपूर्ण है ' कहना या इसकी पुष्टि करते रहना मात्र काफी नहीं है। इसके लिये ज़रूरी है कि इस बात पर ध्यान देना कि कैसे सचमुच समाज निर्माण में अपनी भूमिका अदा कर विशेष करके पेशेवर जीवन और पारिवारिक जीवन के आपसी संबंध के मामले में।
संत पापा ने स्पष्ट किया कि कई बार परिवार के संबंध सार्वजनिक नीति बनायी जाती है जिसमें परिवार की सामाजिक तथा कानूनी स्थिति के बारे में विचार किये जाते हैं । ऐसे समय में उन्हें ऐसे लोगों को जो विषयवस्तु की जानकारी देना जो नैतिक रूप से उतने सक्षम नहीं हैं। उन्हें इस बात को भी याद दिलाया जाना चाहिये कि श्रमक्षेत्र में नारी को सुरक्षा दी जानी चाहिये।
संत पापा ने कहा कि आर्थिक कारणों से कोई भी नारी उन कामों को करने के लिये न ही मजबूर किया जाये या न उसे स्वीकार करने का दबाव में आये। हम इस बात को जानें कि महिलाओं को अपने काम के अलावा घर के कार्य और बच्चों की देखभाल भी करनी पड़ती है।
पूरे समाज को इस बात पर ध्यान देना चाहिये कि महिलाओं का कार्य पारिवारिक जीवन के हर पक्ष को मदद करता है और समाज निर्माण में भी उसका योगदान अहम है।








All the contents on this site are copyrighted ©.