2014-12-03 12:26:34

देहलीः काथलिक गिरजाघर में लगी आग की पुलिस करेगी खास जाँचपड़ताल


देहली, बुधवार, 03 दिसम्बर सन् 2014 (ऊका समाचार): राजधानी दिल्ली में पुलिस ने घोषणा की है कि वह सोमवार की सुबह सेन्ट सेबास्टियन काथलिक गिरजाघर में हुई आगजनी की विशेष जाँच पड़ताल करेगी।

घटना के तुरन्त बाद धर्मबहनों एवं पुरोहितों सहित लगभग 500 काथलिक धर्मानुयायी सेन्ट सेबास्टियन गिरजाघर के इर्द गिर्द जमा हो गये थे। देहली के काथलिक धर्मानुयायियों ने घटना की न्यायिक जाँच करने की मांग की थी। काथलिक धर्मानुयायियों को शंका है कि जानबूझकर ख्रीस्तीय आराधना स्थल को निशाना बनाया गया था।

मंगलवार को दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस उच्चायुक्त दीपक मिश्रा ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि आग लगने के कारण का पता लगाने के लिये विशेष जाँच पड़ताल की जायेगी ताकि शंकाओं का निवारण किया जा सके। इसके अतिरिक्त, क्रिसमस महापर्व से पूर्व राजधानी के गिरजाघरों को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान की जायेगी।

पुलिस के अनुसार गिरजाघर में लगी आग तथा तोड़ फोड़ साम्प्रदायिक हमले से नहीं जुड़ी है।

दूसरी ओर, सेन्ट सेबास्टियन गिरजाघर के पल्ली पुरोहित फादर एन्थोनी फ्राँसिस ने ऊका समाचार से कहा कि गिरजाघर के प्रमुख बिजली संयंत्र में कोई गड़बड़ी नहीं है। उन्होंने बताया कि आग लगाने के लिये मिट्टी के तेल का प्रयोग किया गया तथा दमकल कर्मचारियों को गिरजाघर के पहले माले से मिट्टी के तेल की बोतलें भी मिली थीं।

देहली महाधर्मप्रान्त के प्रवक्ता फादर सावेरी मुत्तु संकर ने बताया कि हमले के बाद एक कलीसियाई शिष्टमण्डल ने नई दिल्ली के राज्यपाल के समक्ष एक मेमो पत्र प्रस्तुत कर प्रकरण की जाँचपड़ताल की मांग की थी। मेमो पत्र प्रधान मंत्री मोदी तथा गृहमंत्री राजनाथ सिंह को भी भेजा गया था।
फादर संकर ने कहा कि शिष्टमण्डल ने प्रशासन से मांग की है कि क्रिसमस से पूर्व गिरजाघर की मरम्मत कराई जाये ताकि लगभग 800 ख्रीस्तीय परिवार क्रिसमस के अवसर पर ख्रीस्तयाग में भाग ले सकें।









All the contents on this site are copyrighted ©.