2014-12-02 12:09:41

देहलीः गिरजाघर में आगजनी से साम्प्रदायिक हिंसा की शंका


देहली, 02 दिसम्बर सन् 2014 (ऊका समाचार): नई दिल्ली में सोमवार की सुबह सेन्ट सेबास्टियन काथलिक गिरजाघर में हुई आगजनी से यह शंका उत्पन्न हो गई है कि जानबूझकर भारत के ख्रीस्तीय समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है।

सोमवार को दिल्ली के महाधर्माध्यक्ष अनिल कूटो की उपस्थिति में आयोजित एक प्रेस सम्मेलन में ख्रीस्तीय नेता जॉन दयाल ने बताया कि सोमबार प्रातः लगभग छः बजे गिरजाघर के चौकीदार ने पल्ली पुरोहित को आगजनी की सूचना दी तथा दमकल कर्मचारियों को बुलाया।

उन्होंने कहा, "पुलिस ने आने में विलम्ब की और कहा कि एक फोरन्सिक टीम जल्दी ही घटना स्थल पर पहुँच रही थी किन्तु अब तक यह टीम नहीं पहुँच पाई है।"

श्री दयाल ने कहा, "पुलिस इस अपराध को गम्भीरता से नहीं ले रही है जिसकी प्रकृति साम्प्रदायिक है।" जबकि पुलिस का कहना है कि वह सभी दृष्टिकोणों से घटना की जाँच कर रही है तथा जाँच पूरी होने तक वह उसका विवरण प्रकाशित नहीं कर सकती।

इस बीच, देहली के महाधर्माध्यक्ष अनिल कूटो ने कहा है कि उन्हें जाँच पड़ताल पर पूरा भरोसा है तथा इसके पूर्ण होने तक किसी भी प्रकार की अटकलें लगाना ग़लत होगा।

घटना के तुरन्त बाद लगभग 500 काथलिक धर्मानुयायी सेन्ट सेबास्टियन गिरजाघर के इर्द गिर्द जमा हो गये थे। देहली के काथलिक धर्मानुयायियों ने घटना की न्यायिक जाँच करने की मांग की है।








All the contents on this site are copyrighted ©.