2014-11-30 14:51:19

संत पापा ने शरणार्थियों से मुलाकात की


तुर्की, रविवार, 30 नवम्बर 2014 (वीआर सेदोक)꞉ संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार 29 नवम्बर को इस्ताम्बुल के सलेशियन सभागार में तुर्की, सीरिया, ईराक तथा मध्य पूर्वी देशों के शरणार्थियों एवं सलेशियन पुरोहितों द्वारा मदद किये जा रहे शरणार्थी और विस्थापित युवाओं के एक सौ प्रतिनिधियों से मुलाकात की।

संत पापा ने उनका अभिवादन करते हुए संघर्ष की समस्या के समाधान हेतु विश्व समुदाय को एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, ″राष्ट्रों के नेता याद रखें कि उनके नागरिकों का एक बड़ा दल शांति की आस लगाये भटक रहा है जब कि शांति की मांग करने का उसके पास कोई शक्ति नहीं रह गयी।″
संत पापा ने काथलिक सहित विभिन्न संस्थाओं की सराहना की जो ख़ास कर, तुर्की में सीरिया तथा ईराक के शरणार्थियों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने तुर्की के सभी अधिकारियों को भी उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

संत पापा ने शरणार्थियों की मदद कर रहे सलेशियन संस्था के बारे कहा कि संस्था शरणार्थियों एवं विस्थापितों को शिक्षा तथा प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध करा रही है और इसी सामाजिक एवं उदार संस्था के माध्यम से काथलिक कलीसिया शरणार्थियों की मदद करना जारी रखेगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.