2014-11-30 14:40:23

प्राधिधर्माध्यक्ष ने संत पापा को भ्रातृ प्रेम का चुम्बन दिया


इस्ताम्बुल, रविवार, 30 नवम्बर 2014 (वीआर सेदोक)꞉ संत पापा फ्राँसिस एवं प्राधिधर्माध्यक्ष बारथोलोमियो प्रथम ने शनिवार 29 नवम्बर को संत जोर्ज महागिरजाघर में एक साथ ख्रीस्तीय एकतावर्धक प्रार्थना का संचालन किया, प्रार्थना के पूर्व प्राधिधर्माध्यक्ष ने संत पापा का स्वागत करते हुए उन्हें भ्रातृप्रेम का चुम्बन दिया।

प्राधिधर्माध्यक्ष बारथोलोमियो प्रथम ने कहा, ″मैं तृत्वमय सर्वोच्च भले ईश्वर की महिमा करता हूँ।″ संत पापा का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा, ″मैं इस पावन स्थल पर ऐतिहासिक एवं पावन कलीसिया के परमाध्यक्ष के रूप में आपका आनन्द, सम्मान तथा कृतज्ञता से स्वागत करता हूँ क्योंकि आपने अपना कदम पुराने रोम से नये रोम की ओर बढ़ाना उचित समझा जो प्रतीकात्मक रूप में पश्चिमी और पूर्वी कलीसियाओं को एक साथ जोड़ना है।″

उन्होंने कहा, ″परमाध्यक्ष के रूप में आपका यहाँ आना पहली बार है जो प्रेम का महान चिन्ह है। इसके पूर्व संत पापा पौल षष्टम, संत पापा जॉन पौल द्वितीय तथा संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें ने भी इस प्रकार की यात्रा की थी जो ऑथोडॉक्स कलीसिया के साथ अति पावन कलीसिया रोम के भ्रातृ प्रेम तथा कलीसियाओं के बीच पूर्व एकता को प्राप्त करने के प्रयास को दर्शाता है।″

उन्होंने संत पापा की तुर्की यात्रा का एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटना करार देते हुए भविष्य की बड़ी आशा का चिन्ह कहा।









All the contents on this site are copyrighted ©.