2014-11-27 13:58:46

अरबों का निवेश, लाखों को नौकरी


स्ट्रासबर्ग, बृहस्पतिवार 27 नवम्बर, 2014 (बीबीसी) यूरोपीय आयोग ने यूरोप की मंद पड़ी अर्थव्यवस्थाओं में फिर से जान फूंकने के लिए 315 अरब यूरो (393 अरब डॉलर) की निवेश योजना की घोषणा की है।

इस योजना के तहत 13 लाख नई नौकरियों पैदा करने की कोशिश की जाएगी।
इस योजना के मूल में 21 अरब यूरो का कोष है जो आधारभूत संरचना से जुड़ी परियोजनाओं के लिए ऋण मुहैय्या कराएगा।

आयोग के अध्यक्ष जां क्लाउड जंकर ने उम्मीद जताई है कि बाकी का पैसा निजी बैंकरों से मिल सकेगा।

यूरोपीय यूनियन के बजट से सिर्फ 16 अरब यूरो ही इस योजना को मिलेंगे।
हालांकि आलोचकों ने चेतावनी दी है कि निजी स्तर पर शायद ही इतनी बड़ी मात्रा में निवेश हो।

यूरोपीय यूनियन ट्रेड यूनियन के महासचिव बर्नाडेट सिगोल ने इस घोषणा की आलोचना करते हुए कहा कि आयोग किसी चमत्कार की उम्मीद कर रहा है।

आयोग का मानना है ब्राडबैंड, ऊर्जा, नेटवर्क और परिवहन की आधारभूत संरचनाओं के साथ साथ शिक्षा और शोध के क्षेत्र में 13 लाख से अधिक नौकरियां आ सकेंगी।

जंकर ने अपनी इस पंचवर्षीय योजना के बारे में यूरोपीय संसद को जानकारी देते हुए कहा, ‘‘यूरोप को एक किक स्टार्ट की ज़रुरत है और आयोग इसमें शुरुआत कर रहा है।’’









All the contents on this site are copyrighted ©.