2014-11-25 15:46:57

संत पापा ने मिश्र के राष्ट्रपति से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 25 नवम्बर 2014 (वीआर सेदोक)꞉ संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार 24 नवम्बर को मिश्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल सीसी से मुलाकात की।

वाटिकन सूत्रों के अनुसार यह मुलाकात सौहार्दपूर्ण रही। उन्होंने बतलाया कि संत पापा तथा मिश्र के राष्ट्रपति ने मुख्य रूप से, मिश्र की परिस्थिति, कलीसिया का मिश्र के साथ संबंध तथा राजनीतिक अस्थिरता के समय उनके प्रति कलीसिया की सद्भावना पर बातें की।

उन्होंने आशा व्यक्त की कि नव निर्मित संविधान द्वारा समाज के सभी लोगों के लिए मानव अधिकार, धार्मिक स्वतंत्रता और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व को मज़बूती मिलेगी तथा अंतरधार्मिक वार्ता को जारी रखा जाएगा।

उन्होंने मध्यपूर्व तथा उतरी अफ्रीका में शांति एवं स्थिरता को बढ़ावा देने में मिश्र का भूमिका पर भी बातें की। उन्होंने यह स्वीकार किया कि वार्ता तथा समझौता द्वारा ही संघर्ष और हिंसा का अंत किया जा सकता है।









All the contents on this site are copyrighted ©.