2014-11-24 14:15:26

केरल की सिरोमलाबार कलीसिया के सदस्यों से संत पापा मिले


वाटिकन सिटी, सोमवार 24 नवम्बर, 2014 (सेदोक,वीआर) संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार 24 नवम्बर वाटिकन सिटी के संत पेत्रुस महागिरजाघर में सिरोमलाबार कलीसिया के विश्वासियों को संबोधित करते हुए कहा दो नये संतों फादर कूरियाकोस एलियस चावरा और सिस्टर यूफ्रासिया एलुभाथिंगल की संत घोषणा समारोह हमें इस बात पर चिंतन करने का आमंत्रण देता है कि ईश्वर ने नये संतों के द्वारा हमारे जीवन में महान् कार्य किये हैं।

उन्होंने सिरोमलाबार कलीसिया के कार्डिनलन जोर्ज अलेचेरी, धर्माध्यक्षों, धर्मसमाजियों और विश्वासियों को भारत के दो नये संतों के लिये बधाइयाँ दीं।

संत पापा ने कहा कि यह एक ऐसा अवसर हो जब सिरोमलाबार कलीसिया का प्रत्येक सदस्य प्रेरित संत पेत्रुस की कब्र पर प्रार्थना करे, विश्वास मजबूत करे और कलीसियाई एकता का गहरा अनुभव करे।

संत पापा ने कहा कि हमारे दोनों नये संत इस बात की याद दिलाते हैं कि पवित्रता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये ईश्वरीय प्रेम ही हमारा स्रोत और सहारा है।

फादर कूरियाकोस एक धर्मसमाजी थे जिन्होंने अपना सारा जीवन सिरोमलाबार कलीसिया के लिये "अपनी पवित्रता और पड़ोसियों की मुक्ति" के आदर्श को पूरा करते हुए न्योछावर कर दिया।

दूसरी ओर संत यूफ्रासिया ने अपना जीवन ईश्वर की इच्छा के अनुसार जीया और पवित्र जीवन का एक ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया कि लोग उसे " प्रार्थना करनेवाली माता " या " प्रेइंग मदर " के रूप में याद करते हैं।

संत पापा ने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि दोनों नये संत विश्वासियों की मदद करे ताकि लोग उनके पदचिह्नों पर चलते हुए यूखरिस्त में उपस्थित येसु तथा कलीसिया को प्यार करें और पवित्र जीवन बितायें।










All the contents on this site are copyrighted ©.