2014-11-20 12:03:26

वाटिकन एफआईए के नये अध्यक्ष रेने ब्रुलहार्त


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार 20 नवम्बर, 2014 (सेदोक,वीआर) संत पापा फ्राँसिस ने बुधवार 19 नवम्बर को रेने ब्रुलहार्त को वाटिकन सिटी के लिये वित्त सूचना अधिकारी के नये अध्यक्ष रूप में नियुक्त किया।
मालूम हो कि रेने फाईनानशियल इन्फॉरमेशन ओथोरिटी (एफ आई ए) के प्रथम आम व्यक्ति है जिन्हें वाटिकन सिटी में यह विशेष दायित्व सौंपा गया है।
एफ आई ए की स्थापना संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने सन् 2010 ईश्वी में की थी ताकि यह विभाग वाटिकन सिटी और परमधर्मपीठीय मामलों में वित्तीय खुफिया और पर्यवेक्षण का कार्यभार संभाल सके।
वित्त सूचना अधिकारी का दायित्व है कि वह काले धन को वैध करने के प्रयासों और आतंकवाद के वित्त पोषण देन, और वाटिकन सिटी के सभी संस्थाओं के पेशेवर वित्तीय गतिविधियों का पर्यवेक्षण करना।
रेने के नेतृत्व में एफ आई ए ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विभिन्न देशों से कई समझौते किये है। उन देशों में प्रमुख हैं अमेरिकी, जर्मनी, इटली आदि।
मालूम हो कि कार्डिनल अत्तिलियो निकोरा ने सन् 2010 से 2014 के जनवरी माह तक इस प्राधिकरण के प्रथम अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवायें दी। उनके बाद धर्माध्यक्ष जियोरजियो कोरबेल्लीनी को इसका अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया था। और अब रेने ब्रलहार्त्त इसका दायित्व संभालेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.