2014-11-19 13:46:09

एजिदियो समुदाय द्वारा " अलेप्पो बचाव " आन्दोलन आरंभ


रोम, बुधवार 19 नवम्बर, 2014 (सीएनए) अंतरराष्ट्रीय संत एजिदियो समुदाय ने सीरिया में शांति के लिये एक विशेष अभियान का उद्घाटन किया है ताकि युद्ध विराम हो और आम लोगों की सुरक्षा निश्चित की जा सके।

शांति के कार्य करने वाली एजिदियो समुदाय के संस्थापक अन्द्रेया रिक्कारदी ने कहा कि सीरिया का अलेप्पो शहर मुसलमानों और ईसाइयों के सहनिवास के लिये जाना जाता है। पर युद्ध जारी रहा तो शहर का विनाश हो जायेगा ऐसा सोचना ही दर्दनाक लगता है।

उन्होंने बताया कि युद्ध की विभीषिका को ध्यान में रखते हुए उसके समुदाय ने " "सेभ अलेप्पो " अर्थात् " अलेप्पो बचाओ " अभियान चलाया है।

विदित हो कि संत एजिडियो समुदाय ने कई राष्ट्रों के बीच चल रहे संघर्षों को रोकने और शांति स्थापना में अहम भूमिका अदा की है जिसमें 2012 में सेनेगल, 1995 में अल्जीरिया और सन् 1992 में मोजाम्बिक का समझौता प्रमुख है।

मालूम हो कि सीरिया के अलेप्पो में सन् 2012 ईस्वी के जुलाई माह में गृहयुद्ध छिड़ा था जिसमें एक ओर सीरियाई सरकार और उसकी सहयोगी हिजबुल्लाह है तो दूसरी ओर इस्लामिक विद्रोह अल नूरसा और इस्लामिक स्टेट के लड़ाकू हैं।

रिकार्डी ने आरोप लगाया है कि अन्तरराष्ट्रीय समुदाय की अरुचि और आम लोगों के आवाज़ों की अनसुनी से स्थिति बदतर हो गयी है।

समाचार के अनुसार अलेप्पो की 80 प्रतिशत जनता मुसलमानों की है और कुछ यहूदी और एक ख्रीस्तीय समुदाय भी है जो वर्षों तक सौहार्दपूर्ण जीवन यापन करते रहे हैं।

संत एजिदियो समुदाय ने इस बात की घोषणा की कि है अगले 5-6 मार्च, 2015 में एक सेमिनार का आयोजन किया जायेगा जिसकी विषयवस्तु होगी मध्यपूर्वी राष्ट्रों में ख्रीस्तीय।

समुदाय की आशा है कि इससे शांति प्रक्रिया में प्रगति आयेगी।










All the contents on this site are copyrighted ©.