2014-11-19 15:17:49

19 नवम्बर 2014


श्रोताओं के पत्र
पत्र 13.11.14
रेडियो वाटिकन के सभी प्यारे भाई-बहन को तथा वाटिकन सिटी के सभी मित्रों को तिनसुकीया असम के श्रोता श्री ज्ञान बहादूर छेत्री की ओर से सप्रेम नमस्कार मिले ।
महोदय जी, आपके रेडियो वाटिकन की ओर से प्रेषित रेडियो पत्रिका अप्रैल, मई अंक मिला। पत्रिका पाकर हमें अपार हर्ष हुआ । रेडियो ”प्रगती“ पत्रिका पढ़कर हमें बहुत अच्छा लगा। जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति बोराक ओबामा जी का संत पापा फ्राँसिस से मुलाकात। मुख्य पृष्ट का केन्द्र-बिन्दु रहा और साथ ही अन्य लेख बेहद अच्छे लगे। रेडियो वाटिकन की ओर से प्रकाशित सुंदर पत्रिका हेतु आपको बहुत-बहुत धन्यवाद। महोदय जी, आप हमें आगे भी रेडियो पत्रिका तथा अन्य आकर्षक सामग्री आदि भेज कर रेडियो वाटिकन के साथ निरन्तर जुड़े रहने की प्रेरणा देते रहें जिससे हमें रेडियो वाटिकन से पत्राचार हेतु प्रोत्साहन मिल सके । आपके सभी प्रसारण संध्या कालीन सभा में सुनता हूँ। हमें आराधना विधि-चिन्तन संत पापा का संदेश, देवदूत प्रार्थना, कलीसियाई दस्तावेज, एक अध्ययन, श्रोताओं के पत्र, चेतना जागरण आदि सभी कार्यक्रम बेहद अच्छे लगते हैं । उसके लिए धन्यवाद । कल ही से मैं आपके प्रसारण दूसरे रेडियों पर सुन रहा हूँ । पत्र के अंत में मैं आप सभी को आनन्द मय जीवन, सुस्वास्थ्य तथा रेडियो वाटिकन की उन्नति और प्रगति की कामना करता हूँ । धन्यवाद !
श्री ज्ञान बहादूर छेत्री, जिला तिनसुकीया, असम।
पत्र 4.4.14
महाशय, नमस्कार! परम सम्मान के साथ सहर्ष सूचित करना है कि मैं वाटिकन रेडियो का नियमित, पुराना तथा जागरूक श्रोता हूँ। आपके द्वारा प्रसारित सभी कार्यक्रम शांतिदायक, ज्ञानवर्धक, शिक्षाप्रद, प्रेरणादायक और सारगर्भित होते हैं। कार्यक्रम प्रस्तुतिकरण शैली तथा प्रसारण गुणवत्ता उच्च स्तर के हैँ इसलिए कार्यक्रम सुनकर नियमित पत्र लिखने का प्रयास करता हूँ। आपके फेसबुक और वेबसाइट भी बहुत अच्छे लगते है। सुबह की सभा मेँ भक्ति गीत- आंखे हमारी खोलिए प्रभु जी, तेरे ही दर्शन को हम निहारेँ..... सुना। प्रसारित भक्ति गीत शांतिदायक लगी। धन्यवाद!
अध्यक्ष डॉ. हेमान्त कुमार, प्रियदर्शनी रेडियो लिश्नर्स क्लब, गोराडीह भागलपुर, बिहार।
पत्र- 3.11.14
प्रिय साहब, आज मैंने आपके प्रसारण को सुना अतः मैं रेशेप्शन रिर्पोट भेज रहा हूँ। यदि मेरा रिर्पोट सही है तो कृपया क्यू एस एल कार्ड के साथ अन्य भेंट एवं समाचार पत्र भेज दें। आपके अत्यन्त ज्ञानवर्धक, व्यवहारिक एवं रंगीन वेबपेज के लिए धन्यवाद। मैं समाचार, खेल और संस्कृति को अत्यन्त पसंद करता हूँ।
दीवान रफिगुल इस्लाम साहब, फ्रेंड्स रेडियो क्लब के अध्यक्ष, नाउगाँव पातिरमोड़।
पत्र- 9.9.14
आज मंगलवार 9 सितम्बर 2014 को हर साल की तरह हमारे मॉरीशस के ईसाई भाई बहिनें जैक देजिरे लावाल की जयंती मनाते हैं आज उनकी १५० वीं जयंती हैं उन्होंने अपना सारा जीवन ग़रीबों कि सेवा करने में अपने आपको निछावर कर दिया। उनकी समाधि पर पुष्प चढ़ाने, कल से ही लाखों लोग आ रहे हैं उनके कब्र के पूर्ण निर्माण में हमारी सरकार ने देश मिलियन रूपये दिए हैं जाग देजिरे लावाल एक डॉक्टर थे। वे फ्रांस देश से यहाँ आये थे यहाँ के सभी गिरजाघरों में कल से प्रार्थनाएं हो रही हैं।
विद्यानन्द रामदयाल, पियर्स मोरिशस।








All the contents on this site are copyrighted ©.