2014-11-18 15:02:54

संत पापा की प्रेरितिक यात्रा यूरोप एवं तुर्की में


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 18 नवम्बर 2014 (वीआर अंग्रेजी)꞉ संत पापा फ्राँसिस यूरोप में मानव अधिकार एवं ख्रीस्तीय मूल्यों तथा तुर्की में ख्रीस्तीय एकता वर्द्धक वार्ता हेतु 5 वीं एवं 6 वीं प्रेरितिक यात्रा की तैयारी कर रहे हैं।

वाटिकन प्रवक्ता जेस्विट फादर फेदरिको लोम्बारदी ने सोमवार 17 नवम्बर को, एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर संत पापा के आगामी प्रेरितिक यात्राओं की जानकरी दी जो नवम्बर माह के अंतिम सप्ताह में सम्पन्न होंगी।

उन्होंने बतलाया कि संत पापा स्ट्रेसबर्ग स्थित यूरोपीय संसद भवन तथा कौसिल ऑफ यूरोप से मुलाकात करेंगे। उसके दो दिनों बाद संत अंद्रेयस के पर्व दिवस के अवसर पर अंकारा एवं इस्तम्बुल का दौरा करेंगे।

स्ट्रेसबर्ग में यूरोपीय संसद की शीर्ष समिति के साथ संत पापा की मुलाकात के बारे में फादर लोम्बारदी ने कहा कि अब तक में यह सबसे संक्षिप्त प्रेरितिक यात्रा होगी। करीब 3 घंटे 50 मिनट तक संत पापा विधान सभा को सम्बोधित करेंगे। यूरोपीय संसद से मिलने के पश्चात् यूरोप की शीर्ष समिति तथा उनके प्रमुख मार्टिन स्कूल्टज़ और थोर्बजोर्न से भी वे मुलाकात करेंगे।

यूरोपीय संसद की यात्रा के दो दिनों बाद वे तुर्की की यात्रा करेंगे। तुर्की में उनकी यात्रा का मुख्य विषयवस्तु है ख्रीस्तीय एकता वर्द्धक वार्ता तथा अंतरधार्मिक वार्ता। इस दौरान वे ऑथोडोक्स कलीसिया के प्राधिधर्माध्यक्ष बथॉलोमियो प्रथम से मुलाकात करेंगे तथा रविवार 30 नवम्बर को पूर्वी कलीसिया के संरक्षक के पर्व दिवस पर समारोही संयुक्त धर्मविधि अर्पित करेंगे।










All the contents on this site are copyrighted ©.