2014-11-17 13:42:49

सचिन ने गाँव गोद लिया, प्रधानमंत्री ने सराहा


मुम्बई, सोमवार 17 नवम्बर, 2014 (बीबीसी) सचिन राज्यसभा के सदस्य हैं और उन्होंने 'संसद आदर्श ग्राम योजना' के तहत पुत्तमराजुवरी कंद्रिका गांव गोद लिया है.
इस मौके पर सचिन ने पहले चरण में गांव के लिए 2.79 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की आधारशिला भी रखी.
इनमें सामुदायिक केंद्र, आंगनवाड़ी स्कूल और रसोई, खेल का मैदान, विश्राम गृह और शौचालयों का निर्माण शामिल है.
इस मौके पर सचिन ने गांववालों से शराब और तंबाकू की लत छोड़ने और परिवार की लत पालने की अपील की.
उन्होंने कहा, "क्रिकेट की भाषा में कहूं तो पहली पारी में हम कई तरह की सुविधाएं देंगे."
सचिन ने लोगों से बेटियों को बेटों के बराबर अहमियत देने को कहा. उन्होंने कहा, "वे हमारे देश का भविष्य हैं."
सचिन ने कहा, "कई लोगों ने मुझसे पूछा कि कंद्रिका गांव ही क्यों और मेरा सरल जवाब होता है: मैंने भारत के लिए खेला है और मुझे समर्थन देने के लिए लोगों का शुक्रिया अदा करने का ये मेरा तरीक़ा है."
सचिन के गांव गोद लेने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तारीफ़ की है.
मोदी ने ट्वीट किया, "मैं यह जानकर खुश हूं कि यह महान खिलाड़ी सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत एक गांव गोद लेंगे."








All the contents on this site are copyrighted ©.