2014-11-17 13:40:51

संत पापा ने कास्तेल गंदोल्फो का दौरा किया।


वाटिकन सिटी, सोमवार 17 नवम्बर, 2014 (सेदोक,वीआर) संत पापा फ्राँसिस ने रविवार 16 नवम्बर को कास्तेल गंदोल्फो स्थित परमधर्मपीठीय निवास स्थान जाकर अर्जेनियन कलाकार अलेजान्द्रो मारमो द्वारा रचित दो कृति का अनावरण किया।

समाचार के अनुसार संत पापा ने अलेजान्द्रो के परिवार में भोजन की। उनके साथ वाटिकन के कुछ अन्य अधिकारी भी शामिल थे।

कास्तेल गंदोल्फो से वापस होने के पूर्ण संत पापा फ्राँसिस ने हेलिपैड के निकट अर्जन्टीना के करीब 40 लोगों से मुलाक़ात की।

कास्तेल गंदोल्फो से कार में लौटते ही संत पापा फ्राँसिस ने बीमार पड़े कार्डिनल जोर्ज मरिया मेहिया से मुलाक़ात की जो क्लीनिका पीयो 11वें में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
बीमार कार्डिनल से मुलाक़ात करने के बाद संत पापा ने कसीना पिया चौथे गये जहाँ मानव तस्करी पर एक सेमिनार के सदस्यों से मुलाक़ात की।

उन्होंने सेमिनार में हिस्सा ले रहे प्रतिनिधियों के कार्यों की सराहना की और कहा कि यह संघ उनकी सुरक्षा के लिये कार्य कर रहा जिन्हें दुनिया ने कूड़ा समझ कर बाहर फेंक दिया था। अब उन्हें मानव होने की मर्यादा प्राप्त हो रही है।








All the contents on this site are copyrighted ©.