2014-11-13 15:51:36

आयरलैंड की राजदूत ने संत पापा से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 13 नवम्बर 2013 (वीआर अंग्रेजी)꞉ ″परमधर्मपीठ में आयरलैंड का प्रतिनिधित्व करते हुए यह मेरे लिए एक बहुत खास दिन था।″ यह बात आयरलैंड की राजदूत एम्मा मडीगन ने संत पापा फ्राँसिस से मुलाकात के पश्चात् वाटिकन रेडियो से कही।

मंगलवार 11 नवम्बर को वाटिकन में उन्होंने संत पापा फ्राँसिस से व्यक्तिगत मुलाकात की। इस मुलाकात द्वारा वे आयरलैंड के लिए रोम में राजदूत निवास स्थापित करने वाली प्रथम महिला बन गयी हैं।
ज्ञात हो कि आयरलैंड की सरकार ने राजदूतावास को नवम्बर 2011 में आर्थिक कारण देकर बंद कर दिया था। जिसके कारण एक अनिवासी राजदूत था।
वाटिकन सूत्रों के अनुसार दोनों के बीच वार्ता सौहार्दपूर्ण रही।

राजदूत एम्मा ने अपना अनुभव बतलाते हुए कहा, ″कि यह एक विशेष अनुभव था। संत पापा फ्राँसिस ने खूब गरमजोशी से मेरा स्वागत किया।″

मुलाकात में उन्होंने आयरलैंड के विकास तथा ख्रीस्तीयों एवं विश्व के अल्पसंख्यकों की दुःखद स्थिति पर चर्चा किया।

आशा व्यक्त की जा रही है कि इस मुलाकात द्वारा परमधर्मपीठ एवं आयलैंड के बीच संबंध मज़बूत होगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.