2014-11-12 15:19:13

12 नवम्बर 2014


श्रोताओं के पत्र
पत्र- 23.10.14
आदरणीय पिताजी प्रभु येसु के नाम में आप सभी को मेरा नमस्कार आज आपके कार्यक्रम में पवित्र धर्मग्रन्थ बाईबिल परिचय सुनकर काफी अच्छा लगा। यह मेरा बहुत प्रिया कार्यक्रम हैं आप सभी को धन्यवाद।
विद्यानन्द रामदयाल, पियर्स मोरिसस।

पत्र- 5.10.14
इद उल अज़हा एक बलिदान का इद है तथा अल्लाह को समर्पित है। जीवन की हर परिस्थिति में अल्लाह हमें आशीर्वाद प्रदान करे तथा असहाय, चिंतित एवं उनकी रहमत का इंतजार करने वाले लोगों की मदद करे। इद उल अहाज़ मुबारक हो।
डॉ. हेमान्त कुमार, प्रियदर्शनी रेडियो लिसर्न्स क्लब के अध्यक्ष, गोराडीह भागलपुर बिहार।

पत्र-3.11.14
अति आदरणीय फादर जस्टिन, सिस्टर उषा एवं मिस जुलयेट क्रिस्टोफर आप तीनों को मेरा हार्दिक प्रणाम।
मैं ये खत् लगभग डेढ़ महिने बाद लिख रहा हूँ। इस बीच मैं कम्पपेल बे पल्ली से बाहर था। पहले 15 दिनों में मुझे कई धर्मप्रांतीय बैठकों में भाग लेना पड़ा और साथ ही पवित्र धर्मग्रंथ बाईबिल पर आधारित एक सेमिनार में भी शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन दिनों मैंने मेरे पुरोहित भाइयों एवं धर्मबहनों को वाटिकन रेडियो के कुछ चुने हुए पूर्व प्रसारित कार्यक्रम सुनाया।
बाद के 15 दिनों को मैं अपनी वार्षिक आध्यात्मिक साधना के लिए दिया और उसके पश्चात 15 दिनों की छुट्टी अपने घर पर बीताया। वहाँ भी मैंने अपने परिवार के सब सदस्यों एवं पड़ोसियों को वाटिकन रेडियो सुनाया।
आप तीनों ने मुझे अपनी प्रार्थनाओं से मदद की, उसके लिए मैं अपनी कृतज्ञता प्रकट करता हूँ। प्रभु आप तीनों को आशीर्वाद दे। सप्रेम, फादर सिप्रियन।
फादर सिप्रियन खलखो, कम्पबेल बे पल्ली, अण्डमान निकोबार।

पत्र- 22.9.14
प्रिय फादर जस्टिन,
मुझे वाटिकन समाचार और रविवारीय चिंतन प्रेषित करने के लिए धन्यवाद। यह आध्यात्मिक रूप से काफी समृद्ध, सहयोगी और शिक्षाप्रद है। मैं एक जेस्विट हूँ तथा अपने प्रोविंस में समाज सेवा के कार्यों में संलग्न हूँ। मैं अपने मित्रों के बीच आपके समाचार को बाँटता हूँ। मुझे समाचार भेजना जारी रखें कृपया दिये गये इस पते पर भी ई समाचार भेजने का कष्ट करें।
फादर मार्सेल एक्का









All the contents on this site are copyrighted ©.