2014-11-11 15:29:39

जापानी सामंत यूकोन टाकायामा की धन्य घोषणा


टोक्यो, मंगलवार, 11 नवम्बर 2014 (एशियान्यूज़)꞉ ख्रीस्त को अस्वीकार नहीं करने के कारण यश एवं कीर्ति का परित्याग करने वाले एक जापानी सामंत यूकोन टाकायामा को वर्ष 2015 में धन्य घोषित किया जाएगा, यह बात संत प्रकरण के लिए बनी धर्मसंध के अध्यक्ष कार्डिनल अंजेलो अमातो ने एक जापानी प्रतिनिधि से कही।

टोक्यो के महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि टाकायामा का जीवन आज के लोगों के लिए एक उत्तम उदाहरण प्रस्तुत करेगा, विशेष कर, जापानी लोगों के लिए। उन्होंने कहा कि टाकायाम ने दुनिया की हर सफलता एवं स्वास्थ्य से बढ़कर विश्वास को अपने जीवन में स्थान दिया जो अत्यधिक प्रतिस्पर्धी समाज के लिए महान आदर्श है। उनके लिए साहस एवं विश्वास का स्थान सभी चीजों से बढ़कर था।

अगस्त सन् 2013 ई. को जपान की धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने धन्य घोषणा हेतु जाँच संबंधी 400 पृष्ठों की एक फ़ाइल जमा की थी।

इस अवसर पर लोगों की आशा है कि वर्ष 2015 में संत पापा फ्राँसिस जापान की प्रेरितिक यात्रा करेंगे।
जापानी सरकार एवं जापान की काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने जापान का दौरा करने के लिए निमंत्रण दिया है।













All the contents on this site are copyrighted ©.