2014-11-07 14:12:41

' आबेमुस पापाम ' नामक सीडी संत पापा को भेंट


वाटिकन सिटी, शुक्रवार 7 नवम्बर, 2014 (सेदोक,वीआर) वाटिकन सिटी स्थित सिस्टीन चैपल के मान्यवर मस्सिमो पलोमबेल्ला ने बुधवार 5 नवम्बर को संत पापा फ्राँसिस को एक सीडी भेंट की जिसमें कॉनक्लेव के दौरान गाये गये गीतों का संकलन है।

गीतों की सीडी का नाम है "आबेमुस पापम ला मूजिका देल कॉनक्लेव" अर्थात् हमारे पास पोप है, कॉनक्लेव के संगीत)

सिस्टीन चैपल के निदेशक मस्सिमो पालोमबेल्ला ने बतलाया कि सीडी में उन गीतों का संकलन है जो संत पापा फ्राँसिस के पोप बनने की प्रक्रिया के दौरान पूजन विधियों में गाये गये थे।

विदित हो इस समय मिस्सा प्रो एलिजेनदो पोन्तिफिचे तथा वेनी क्रेयतोर सिस्टीन चैपल में प्रवेश भजन के रूप में गाये गये थे।

संत पापा को भेंट किये गये संकलन में संत पापा के चुनाव के बाद कार्डिनलों के साथ सम्पन्न मिस्सा के गाने, पोप फ्राँसिस के उद्धाटन के समारोही मिस्सा के गाने भी शामिल हैं।

सुमधुर संगीतों के साथ अबेमुस पापाम की घोषणा के उन 11 मिनटों को भी इसमें शामिल किया गया है जब संत पापा फ्राँसिस पोप चुने जाने के बाद 13 मार्च 2013 की संध्या पहली बार संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में एकत्रित लाखों लोगों को दर्शन दिये और विश्वासियों को चन्द शब्दों से संबोधित किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.