2014-11-06 15:26:05

संत पापा येसु के पवित्र कफन एवं संत जॉन बॉस्को को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 6 नवम्बर 2014 (वीआर अंग्रेजी)꞉ संत पापा फ्राँसिस ने अगले वर्ष 21 जून को, येसु के पवित्र कफन के अवशेष की भक्ति करने तथा संत जॉन बोस्को के जन्म के दो सौ साल पूरा होने पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु ट्यूरिन शहर की यात्रा करने की घोषणा की।

बुधवार को साप्ताहिक आमदर्शन समारोह में उपस्थित विश्वासियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने इस बात की पुष्टि दी कि वे आगामी वर्ष 2015 में इटली के उत्तर में ट्यूरिन शहर का दौरा करेंगे।
इस यात्रा में संत पापा येसु के पवित्र कफन का भी दर्शन करेंगे जो 19 अप्रैल से 24 जून 2015 तक दर्शकों को लिए खुला रखा जाएगा।

विदित हो कि वह पवित्र कफन जिसमें क्रूसित येसु का चिन्ह अंकित है परम्परा के अनुसार, यह विश्वास की जाती है कि यह येसु के शरीर को उस समय ढका गया था जब उन्हें कब्र में दफनाया गया था।
वाटिकन सूत्रों के अनुसार संत पापा ने अपनी इस यात्रा का जिक्र पहले ही किया था जब ट्यूरिन के महाधर्माध्यक्ष ने पवित्र अवशेष के सार्वजनिक प्रदर्शन की जानकारी उन्हें दी थी।

उन्होंने कफन पर चिंतन करते हुए किसी विशेष अवसर पर कहा था कि मृत व्यक्ति का कफन नाज़रेथ के येसु पर चिंतन करने के लिए प्रेरित करता है। यह प्रतीक हमारे दिल में आवाज देता तथा कलवारी के पर्वत पर चढ़कर, येसु के क्रूस पर दृष्टि लगाने तथा उनके अथाह प्यार रहस्य पर चिंतन करने की प्रेरणा देता है।

संत जॉन बोस्को 19 वीं सदी के प्रसिद्ध संत है तथा वे कैथोलिक स्कूलों के संरक्षक माने जाते हैं अगले वर्ष उनके जन्म की 200 वीं वर्षगांठ मनायी जायेगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.