2014-11-06 15:30:50

संत पापा ने ‘विश्व एवंजेलिकल एलायंस’ के प्रतिनिधियों से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 6 नवम्बर 2014 (वीआर सेदोक)꞉ संत पापा फ्राँसिस ने बृहस्पतिवार 6 नवम्बर को क्लेमेंटीन सभागार में ‘विश्व एवंजेलिकल एलायंस’ के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर ख्रीस्तीय एकता पर बल दिया।

उन्हें सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा, ″सुसमाचार की सेवा में अपने मन एवं दिल को नवीकृत करते हुए प्रभु के एक विश्वस्त दाखलता की भांति जब तक हम विश्वास तथा ईश्वर के पुत्र के ज्ञान में एक न हो जायें और मसीह की परिपूर्णता के अनुसार पूर्ण मनुष्यत्व प्राप्त न कर लें, ख्रीस्त के समान बनने में हम कलीसिया को अधिक मदद नहीं कर सकते हैं।″

संत पापा ने कहा कि एकता की नींव बपतिस्मा में पड़ती है जिसके माध्यम से हम एक साथ येसु के दुःखभोग, मृत्यु एवं पुनरुत्थान के रहस्य में प्रवेश करते हैं। बप्तिस्मा ईश्वर की ओर से एक मुफ्त वरदान है और हम सौभाग्यशाली हैं कि हम सांसारिक आयाम द्वारा नहीं किन्तु पवित्र आत्मा की शक्ति द्वारा संचालित होते हैं।

संत पापा ने बपतिस्मा संस्कार की विशेषता बतलाते हुए कहा, ″यह हमें एक मौलिक सच्चाई को प्रकट करता तथा सांत्वना प्रदान करता है कि अपने स्नेह एवं वरदानों के साथ प्रभु सदा हमारे साथ हैं। वे हमारे समुदाय में निवास करते हैं अतः ख्रीस्त के साथ हमारा व्यक्तिगत संबंध के साथ सामुदायिक संबंध भी है।

इतिहास की याद करते हुए संत पापा ने कहा, ″कलीसिया के आरम्भ से ही विश्वासियों के बीच विभाजन रहा है और दुर्भाग्य से अभी भी संघर्ष की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इस प्रकार की स्थिति ‘तुम लोग समस्त संसार में जाकर सुसमाचार प्रचार करो’ के प्रभु के आदेश को पूरा करने की हमारी जिम्मेदारी को कमजोर कर देती है।

संत पापा ने आपसी विभाजन से होने वाली हानि को बतलाते हुए कहा कि आपसी विभाजन ख्रीस्त रूपी हमारे एकमात्र परिधान की सुन्दरता को नष्ट कर देता है किन्तु बप्तिस्मा द्वारा प्राप्त एकता को पूरी तरह बर्बाद नहीं कर सकता। ख्रीस्तीयता का प्रभाव निश्चय ही व्यापक हो सकता है यदि ख्रीस्तीय धर्मानुयायी आपसी विभाजन से उपर उठ कर, संस्कारों के अनुष्ठान एवं ईश वचन की घोषणा में एक हों तथा ख्रीस्तीय प्रेम प्रदर्शित करें।

संत पापा ने काथलिकों एवं एवंजेलिकल कलीसिया के बीच भ्रातृत्व एवं सहयोग के पहल की सराहना की तथा आपसी एकता बनाए रखने की सलाह दी।

उन्होंने उपस्थित प्रतिनिधियों को शुभकामना अर्पित करते हुए कहा कि पवित्र आत्मा जो कलीसिया को संचालित करता है वह सुसमाचार प्रचार करने का साहस एवं सुसमाचार प्रचार हेतु नवीन तरीके प्रदान करे।








All the contents on this site are copyrighted ©.