2014-11-04 15:06:54

सम्मान पूर्ण जीवन एवं यौन संबंधी शिक्षा के कार्यशाला का आयोजन


मिशनरीस ऑफ चैरिटी की धर्मबहनों ने शुक्रवार को, बंगलादेश की राजधानी ढाका में लोगों के लिए सम्मानपूर्ण जीवन एवं यौन संबंधी एक कार्यशाला का आयोजन किया।

ढाका, मंगलवार, 4 नवम्बर 2014 (एशियान्यूज़)꞉ मिशनरीस ऑफ चैरिटी की धर्मबहनों ने शुक्रवार को, बंगलादेश की राजधानी ढाका में सम्मान पूर्ण जीवन एवं यौन संबंधी शिक्षा के एक कार्यशाला का आयोजन किया।

अनचाहे गर्भधारण की स्थिति में मदद करने, जीवन को प्रोत्साहन देने एवं यौन संबंधों की पवित्रता की शिक्षा देते हेतु लक्ष्मी बाज़ार पल्ली में धर्मबहनों द्वारा आयोजित कार्यशाला में, मुसलमानों तथा हिन्दुओं सहित ख्रीस्तियों ने 200 की संख्या में भाग लिया।

ज्ञात हो कि मिशनरीस ऑफ चैरिटी की धर्मबहनें प्रत्येक माह उन सैंकड़ों युवतियों की मदद करते हैं जो बलत्कार या अनैतिक संबंधों द्वारा अनिच्छा से गर्भवती हो जाती हैं।

बंगलादेश में मदर तेरेसा की धर्मबहनों का एक अत्यन्त सराहनीय कार्य है एकल माताओं का समर्थन करते हुए गर्भपात का विरोध करना तथा परिवार के महत्व एवं जीवन की संस्कृति की शिक्षा देना।

सेमिनार की संयोजिका सिस्टर मरिया ने कहा कि इस प्रकार की दुखद घटनाओं के शिकार बहुधा हाशिये पर जीवन यापन कर रही महिलाएँ होती हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.