2014-10-31 13:23:12

यूरोपीय संघ के अध्यक्ष संत पापा फ्राँसिस से मिले


वाटिकन सिटी, शुक्रवार 31 अक्तूबर, 2014 (सेदोक,वीआर) यूरोपीय संसद के अध्यक्ष मार्टिन शुलत्ज ने बृहस्पतिवार 30 अक्तूबर को वाटिकन के प्रेरितिक प्रासाद में संत पापा फ्राँसिस से मुलाक़ात की।
यूरोपीय संसद के अध्यक्ष की यह मुलाक़ात एक निजी भेंट थी पर अगले महीने स्ट्रसबर्ग में दोनों नेताओं की मुलाक़ात के मद्देनज़र यह बहुत महत्वपूर्ण थी।
मालूम हो कि संत पापा नवम्बर माह में यूरोपीय संघ की संयुक्त सभा को संबोधित करेंगे। पिछले वर्ष यूरोपीय संघ के अध्यक्ष संत पापा जोन पौल द्वितीय की यूरोपीय संसद में सन् 1988 ईस्वी के संबोधित करने 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर वाटिकन आये थे और संत पापा फ्राँसिस से भी मुलाक़ात की थी।
उसी मुलाक़ात में अध्यक्ष महोदय ने एक पुस्तक भेंट की थी और उसके सम्पादकीय में लिखा था कि उन्हें प्रसन्नता होगी यदि उन्हें संत पापा फ्राँसिस की दूरदर्शिता, सहयोग और आशा से पूर्ण शब्द सुनने का अवसर प्राप्त हो।
विदित हो कि उसी मुलाक़ात में यूरोपीय संघ के अध्यक्ष मार्टिन ने संत पापा को यूरोपीय पार्लियामेंट को संबोधित करने का आमंत्रण दिया था।
संत पापा फ्राँसिस 25 नवम्बर को यूरोपीय संघ की आम सभा को संबोधित करेंगे और इसके तुरन्त बाद वे कौंसिल को भी संबोधित करेंगे।
विदित हो संत पापा के साथ अपनी पहली मुलाक़ात में यूरोपीय संसद के अध्यक्ष मार्टिन इस बात की इच्छा व्यक्त की थी कि भूमध्यसागर क्षेत्र के आप्रावासियों की सुरक्षा, गरीबी उन्मुलन, समाज से बहिष्कृत किये जाने तथा युवाओं की स्थिति सुधारने जैसे मुद्दों के लिये संयुक्त रूप से कदम उठायेंगे।
संत पापा फ्राँसिस से मुलाक़ात के बारे में जानकारी देते हुए अध्यक्ष महोदय ने कहा कि यूरोपीय संसद के लिये यह एक अद्वितीय पल होगा।
उन्होंने बताया कि संत पापा के साथ उन्हें वर्त्तमान राजनीतिक परिस्थितियों के बारे में चर्चा की।












All the contents on this site are copyrighted ©.