2014-10-30 14:53:38

संत पापा ने मेक्सिको के जिंदा जलाये गये विद्यार्थियों के लिए प्रार्थना की अपील की


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 30 अक्टूबर 2014 (वीआर अंग्रेजी)꞉ संत पापा फ्राँसिस ने बुधवार को मेक्सिको के इग्वारा में, नशीली दवाओं के तस्करों द्वारा अपहृत 43 विद्यार्थियों को जिंदा जलाये जाने की घटना पर गहन शोक व्यक्त करते हुए उनके लिए प्रार्थना की अपील की।

बुधवार 29 अक्तूबर को साप्ताहिक आमदर्शन समारोह के अवसर पर, संत पापा फ्राँसिस ने उन विद्यार्थियों के लिए प्रार्थना की तथा उनके दुःखित प्रियजनों को अपनी आध्यात्मिक सामीप्य प्रदान किया।
उन्होंने कहा, ″मैं मेक्सिको के सभी दुःखित लोगों के लिए प्रार्थना करता तथा उन्हें अपनी आध्यात्मिक सामीप्य प्रदान करता हूँ जिन्होंने अपने विद्यार्थियों को खो दिया है तथा कई अन्य समस्या झेल रहे हैं। उनके इस अत्यन्त दुःखद की घड़ी में मैं उनके करीब हैं।″

मेक्सिको के महाधर्माध्यक्ष नोरबेर्तो रिवेरा करेरा ने 43 विद्यार्थियों के अपहरण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करके हुए। महाधर्मप्रांत के समाचार पत्र ‘देस्दे ला फे’ में लिखा, ″जो बुराई मेक्सिको झेल रहा है वह एक यथार्थ सामाजिक ढ़ाँचा का अपघटन है एक ऐसी बुराई है जिससे देश का कोई भी हिस्सा अछूता नहीं रह सकता।″

काथलिक न्यूज़ सर्विस के रिपोर्ट अनुसार मेक्सिको शहर से 120 मील दूर इक्वाला में 26 सितम्बर को 43 विद्यार्थियों का अपहरण हुआ था। अधिकारियों एवं सहपाठीयों का कहना है कि वे विद्यार्थी पर्यटन हेतु रकम जमा करने हेतु गया हुए थे किन्तु ग्युरेरो यूनीडोस नामक आपराधिक दल द्वारा पुलिस पर गोली चलायी गयी तथा उन्हें नजरबंद कर लिया गया।








All the contents on this site are copyrighted ©.