2014-10-24 16:07:55

शांति निर्माण हेतु ख्रीस्तीयों ने असम के मुख्यमंत्री से मुलाकात की


गुवाहाटी, शुक्रवार, 24 अक्तूबर 2014 (ऊकान)꞉ असम एवं नागालैण्ड में शांति निर्माण हेतु कार्यरत ख्रीस्तीयों के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई से मुलाकात कर सीमावर्ती क्षेत्रों के पीड़ित लोगों की मदद की अपील की।

उन्होंने मुख्य मंत्री से कहा कि वर्तमान समस्या को जातीय नज़रिये से नहीं किन्तु मानवता की दृष्टिकोण से देखते हुए उसके समाधान का हर सम्भव प्रयास किया जाना चाहिए।

अधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ने इस मांग को स्वीकार कर लिया है तथा कहा है कि हिंसा के कारण विस्थापित लोगों को पुनर्वास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

ख्रीस्तीय प्रतिनिधियों ने कहा कि शांति स्थापना का कार्य जमीनी स्तर से लागू किया जाना चाहिए तथा इसके लिए गाँव के प्रमुख से समझौता किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि विवादित सीमा क्षेत्रों में राजनीतिक स्तर पर समाधान में अधिक समय लग सकता है जबकि सीमा क्षेत्रों में जीवन यापन कर रहे लोगों के साथ समझौता किये जाने की प्रक्रिया शांति निर्माण हेतु अति आवश्यक है।

ऊका समाचार के अनुसार मुख्यमंत्री ने विवादित क्षेत्रों में पूर्ण शांति एवं सामान्य स्थिति स्थापित करने का आश्वासन दिया है।

ज्ञात हो कि ख्रीस्तीयों ने सीमा क्षेत्र में शीघ्र शांति एवं सामान्य स्थिति लाने हेतु एक प्रार्थना सभा आयोजित की थी जिसमें मुख्यमंत्री अरूण गोगोई ने भी हिस्सा लिया था।







All the contents on this site are copyrighted ©.