2014-10-23 15:28:48

संत पापा ने किया इताली विमान कम्पनी में आशा का संचार


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 23 अक्तूबर 2014 (वीआर अंग्रेजी)꞉ संत पापा फ्राँसिस ने बुधवार 22 अक्टूबर को, इताली विमान कम्पनी ‘मेरिडियाना’ में, आशा का संचार कर दिवालियापन की जोख़िम से बचने हेतु सरल उपाय मिलने की कामना की जिससे इस कम्पनी में कार्यरत लोगों की नौकरी बनी रहे।

संत पापा फ्राँसिस ने बुधवारीय आमदर्शन समारोह के अवसर पर अपनी धर्मशिक्षा माला जारी करने के बाद लोगों को सम्बोधित किया जहाँ ‘मेरिडियाना’ इताली विमान में कार्यरत कर्मचारी भी अपनी परेशानी को दर्शाते हुए एक बैनर लिये उपस्थित थे।

उन्होंने सभी कर्मचारियों के प्रति सहानुभूति प्रकट करते हुए कहा, ″अपनी नौकरी की संदेहात्मक भविष्य के बारे चिंतित इन क्षणों में, मैं आप लोगों के प्रति आध्यात्मिक सामीप्य एवं सहानुभूति प्रकट करता हूँ।″

उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि मानव प्रतिष्ठा और परिवारों की मौलिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इस जोख़िम के समाधान हेतु कोई सरल उपाय ज़रूर निकाला जाएगा।
विदित हो कि संत पापा फ्राँसिस ने मानव प्रतिष्ठा तथा मज़दूरों के सम्मान को प्रोत्साहन देने हेतु कई अवसर पर लोगों से अपील की है।

जून में विश्व मजदूर संगठन दिवस पर दिए गये संदेश में उन्होंने कहा था, ″यह समय सहयोग के मौजूदा रूपों को सुदृढ़ करने और एकजुटता के विस्तार के लिए नए रास्ते की खोज करने का है।″








All the contents on this site are copyrighted ©.