2014-10-22 12:11:33

वाटिकन सिटीः नवम्बर माह में तुर्की की यात्रा करेंगे सन्त पापा फ्राँसिस


वाटिकन सिटी, बुधवार, 22 अक्टूबर सन् 2014 (सेदोक): सन्त पापा फ्रांसिस नवम्बर माह में तुर्की की प्रेरितिक यात्रा पर जायेंगे।

मंगलवार को वाटिकन प्रेस कार्यालय के निर्देशक फादर फेदरीको लोमबारदी ने एक वकतव्य जारी कर इस बात की पुष्टि की सन्त पापा फ्राँसिस 28 से 30 नवम्बर तक तुर्की की प्रेरितिक यात्रा करेंगे तथा इस दौरान आंकरा एवं इस्तानबुल शहरों की भेंट करेंगे।

फादर लोमबारदी ने कहा कि ऑरथोडोक्स ख्रीस्तीयों के धर्मगुरु कुस्तुनतुनिया के प्राधिधर्माध्यक्ष बारथोलोम प्रथम तथा तुर्की के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के निमंत्रण पर सन्त पापा फ्राँसिस तुर्की की यात्रा कर रहे हैं।

प्रकाशित आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार सन्त पापा फ्राँसिस 28 नवम्बर को प्रातः नौ बजे रोम से रवाना होंगे तथा दिन के एक बजे अंकारा के एसेमबोगा हवाई अड्डे पहुँचेंगे। इसी दिन सन्त पापा कुर्की के राष्ट्रपित अतातुर्क की समाधि की भेंट करेंगे तथा तुर्की गणतंत्र के राष्ट्रपति एवं प्रधान मंत्री से औपचारिक मुलाकात कर नागर अधिकारियों को सम्बोधित करेंगे।

शनिवार, 29 नवम्बर को सन्त पापा फ्रांसिस इस्तानबुल की यात्रा कर सन्त सोफिया संग्रहालय एवं सुल्तान अहमद मस्जिद की भेंट करेंगे। इसी दिन इस्तानबुल में, पवित्रआत्मा को समर्पित काथलिक महागिरजाघर में ख्रीस्तयाग अर्पित कर प्रवचन करेंगे तथा सन्त जॉर्ज प्राधिधर्माध्यक्षीय महागिरजाघर में ख्रीस्तीय एकतावर्द्धक प्रार्थना समारोह का नेतृत्व करेंगे। 29 नवम्बर को ही सन्त पापा प्राधिधर्माध्यक्ष बारथोलोम प्रथम के साथ निजी मुलाकात करेंगे।

रविवार, 30 नवम्बर के कार्यक्रमों में प्रमुख हैं: सन्त जॉर्ज प्राधिधर्माध्यक्षीय महागिरजाघर में विशिष्ट धर्मविधि, ख्रीस्तीय एकतावर्द्धक आशीर्वाद तथा संयुक्त घोषणा पर हस्ताक्षर।

रविवार, 30 नवम्बर की सन्ध्या सन्त पापा फ्राँसिस तुर्की की तीन दिवसीय प्रेरितिक यात्रा सम्पन्न कर पुनः रोम लौट आयेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.