2014-10-21 11:06:48

वाटिकन सिटीः लोक अभियानों का विश्व सम्मेलन 27 से 29 अक्टूबर तक रोम में


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 21 अक्टूबर सन् 2014 (सेदोक): वाटिकन ने सोमवार को एक विज्ञप्ति प्रकाशित कर बताया कि लोक अभियानों का विश्व सम्मेलन 27 से 29 अक्टूबर तक रोम में सम्पन्न होगा।

न्याय एवं शांति सम्बन्धी परमधर्मपीठीय समिति तथा सामाजिक विज्ञानों सम्बन्धी परमधर्मपीठीय अकादमी के तत्वाधान में लोक संगठनों के नेताओं ने इस सम्मेलन का आयोजन किया है।

विश्व सम्मेलन का पहला एवं तीसरा दिन रोम के विया देल्ला पिसाना स्थित साईलिशियन धर्मसमाजी महाविद्यालय में आयोजित किया गया है जबकि सम्मेलन का दूसरा दिन वाटिकन के पुराने सिनड भवन में सम्पन्न होगा जिसमें सन्त पापा फ्राँसिस भी अपना सन्देश देंगे।

यह सम्मेलन, विशेष रूप से, उन संगठनों एवं अभियानों का होगा जो समाज के बहिष्कृत एवं हाशिये पर जीवन यापन करनेवाले लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं। विश्व सम्मेलन में लगभग 100 प्रतिनिधि उपस्थित होंगे। इनमें बेरोज़गार, श्रम संगठनों से अलग एवं श्रम अधिकारों से वंचित श्रमिक, आदिवासी, भूमिविहीन किसान, हिंसा के कारण अथवा विकास के नाम पर अपने गाँवों से निर्वासित लोग, झुग्गी झोपड़ियों में रहनेवाले तथा सड़क पर जीवन यापन करने वाले लोगों के बीच काम कर रहे लोक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हैं।

27 से 29 अक्टूबर तक रोम में आयोजित लोक अभियानों के विश्व सम्मेलन में काथलिक धर्माध्यक्षों एवं कलीसियाई कार्यकर्त्ताओं को भी आमंत्रित किया गया है ताकि कलीसिया द्वारा सम्पादित सामाजिक कार्यों के साथ सहयोग एवं समन्वय पर वार्ताएँ की जा सकें।








All the contents on this site are copyrighted ©.