2014-10-21 11:11:18

वाटिकन सिटीः मध्यपूर्व में नये जनसंहार को रोकने हेतु कार्डिनल पारोलीन की अपील


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 21 अक्टूबर सन् 2014 (सेदोक): वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने अन्तरराष्ट्रीय समुदाय का आह्वान किया है कि वह मध्यपूर्व में आईएस आतंकवादी दल की हिंसा को रोकने हेतु ठोस उपाय करे ताकि जनता को सुरक्षा के लिये अपने घरों का परित्याग न करना पड़े।

उन्होंने मांग की कि उत्तरी ईराक तथा सिरिया में सम्भावित एवं नये नरसंहार को रोकने के लिये विश्व की सरकारें अपने प्रयासों को सघन करें। साथ ही कार्डिनल पारोलीन ने मुसलमान नेताओं का भी आह्वान किया कि वे इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों यानि कि आईएस समूह की कड़ी निन्दा करें जो कत्ले आम में लगे हैं तथा उक्त क्षेत्रों से ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों को उनके घरों से पलायन के लिये बाध्य कर रहे हैं।
सोमवार को वाटिकन में कार्डिनल मण्डल की एक विशिष्ट सभा आयोजित की गई थी जिसमें मध्यपूर्व में ख्रीस्तीयों की स्थिति पर विचार विमर्श हुआ।

कार्डिनलों की विशिष्ट सभा को सम्बोधित कर वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पारोलीन ने कहा कि सैन्य प्रत्युत्तर के अलावा सरकारों को शरणार्थियों की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिये तथा उन्हें और अधिक लोकोपकारी सहायता मुहैया कराना चाहिये।

उन्होंने कहा कि मध्यपूर्व में संघर्ष के मूल कारणों तक पहुँचा जाना अनिवार्य है जिसके तहत इस बात का पता लगाया जाना चाहिये कि आतंकवादियों को शस्त्र कहाँ से मिल रहे हैं और साथ ही इस बात पर ध्यान देना कि इसराएली –फिलीस्तीनी लड़ाई से अस्थायित्व को प्रश्रय मिला है।

कार्डिनल पारोलीन ने कहा कि काथलिक नेता इस बात के प्रति चिन्तित हैं कि पश्चिमी देशों की सरकारें मध्यपूर्व के उत्पीड़ित ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों को वीज़ा आदि दे रही हैं। उन्होंने कहा कि इन ख्रीस्तीयों को उनके अपने क्षेत्रों में ही सुरक्षा का आश्वासन दिया जाना चाहिये ताकि वे अपने घरों को लौट सकें।








All the contents on this site are copyrighted ©.