2014-10-18 15:58:13

सिनॉड के कार्यों में सफलता


वाटिकन सिटी, शनिवार, 18 अक्तूबर 2014 (वीआर अंग्रेजी)꞉ वाटिकन में परिवार विषय पर 5 से 19 अक्टूबर तक चल रहे विश्व धर्माध्यक्षीय धर्मसभा में करीब सभी मुख्य मुद्दों पर विचार किया जा चुका है।

सिनॉड में भाग ले रहे कार्डिनल नेपीयर ने वाटिकन रेडियो से कहा, ″विगत विश्व धर्माध्यक्षीय धर्मसभा के शब्दों की तुलना में यह सभा अधिक सफल रही जिसमें उनके दल को विश्व प्रेरितिक पत्र ‘इंस्त्रुमेंतुम लवोरिस’ को स्पष्ट करने का भार सौंपा गया था। उन्होंने उसे सरल रूप देने का प्रयास किया है।″

उन्होंने दूसरे प्रासंगिक बिन्दु पर प्रकाश डाला कि खुला, उदार एवं विनम्र होकर बोलने की संत पापा फ्राँसिस की सलाह ने, सिनॉड की शुरूआत सही तरीके से करने का रास्ता दिखलाया। उन्होंने कहा कि सिनॉड में ऐसे अच्छे वातावरण का उन्होंने पहली बार अनुभव किया।

उन्होंने कहा कि कई मुद्दों में दो मुद्दें अत्यन्त जटिल थे पहला, समलैंगिक संबंध को सकारात्मक रूप में देखना एवं दूसरा, टूटे वैवाहिक संबंध में जीवन यापन कर रहे लोगों को संस्कार हेतु प्रोत्साहन देना।

कार्डिनल नेपीयर ने कहा कि सिनॉड अपने अंतिम चरण में है और इस चरण में दस्तावेज़ में संशोधन पर किया गया कार्य काफी स्पष्ट है तथा उसमें आम दृष्टिकोण पर ध्यान दिया गया है।
कार्डिनल ने कहा कि उन्हें सिनॉड के कार्यों में काफी सफलता मिली है।








All the contents on this site are copyrighted ©.