2014-10-15 11:30:58

विशाखापत्तनमः चक्रवात से सात लाख विस्थापित, कलीसिया हुई सक्रिय


विशाखापत्तनम, बुधवार 15 अक्टूबर सन् 2014 (एशियान्यूज़): चक्रवाती तूफान 'हुदहुद' ने विगत दिनों आंध्र प्रदेश और उड़ीसा में भारी तबाही मचाई जिससे लगभग सात लाख लोग विस्थापित हो गये हैं।

समाचारों में बताया गया कि आंध्र प्रदेश में चक्रवात से जुड़ी घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 21 हो गई। वहीं ओडिशा में 5 के मरने की खबर है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के विशेष आयुक्त के अनुसार दोनों राज्यों से लगभग 7 लाख लोग विस्थापित हुए हैं।

एशियान्यूज़ से बातचीत में धर्माध्यक्ष मल्लावरापू ने बताया कि आन्ध्रप्रदेश में सबसे अधिक क्षति विशाखापत्तनम महाधर्मप्रान्त के ज़िलों में हुई है। विशाखापत्तनम हवाई अड्डा भी क्षतिग्रस्त हो गया है। उन्होंने बताया कि वर्षा से इतनी अधिक तबाही नहीं हुई जितनी कि तेज़ हवा से जिसकी गति कम से 200 किलो मीटर प्रति घंटा थी।

हुदहुद चक्रवात के तीन दिनों के कहर के बाद आन्ध्रप्रदेश एवं ओडिशा के अधिकांश ज़िलों में बिजली ठप्प पड़ी है तथा फोन लाईनें एवं इन्टरनेट भी स्थगित हैं। इसके अतिरिक्त, रेल एवं बस सेवाएँ रोक दी गई हैं तथा मोटरगाड़ी चलाना असम्भव है।

धर्माध्यक्ष माल्लावरापू ने बताया कि विशाखापत्त्नम महाधर्मप्रान्त के कई स्कूल एवं अस्पताल क्षतिग्रस्त हो गये हैं किन्तु काथलिक रिलीफ सर्विस तथा कारितास काथलिक उदारता संगठनों की मदद से वे चक्रवात पीड़ितों को राहत पहुँचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विस्थापितों को काथलिक स्कूलों में आश्रय प्रदान करना उनकी प्राथमिकता होगी।

बेरहामपुर धर्मप्रान्त के धर्माध्यक्ष सरत चन्द्र नायक ने एशियान्यूज़ से कहा, "काथलिक रिलीफ सर्विस तथा कारितास उदारता संगठन सरकारी राहत कर्मियों के साथ मिलकर सहयोग कर रहे हैं तथा लोगों को राहत सामग्री पहुँचा रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "हमारी प्रार्थनाएँ उन सब परिवारों के साथ हैं जिन्होंने हुदहुद चक्रवात में अपने प्रियजनों को खो दिया, जो घायल हो गये हैं तथा विस्थापित एवं शरणार्थी हो गये हैं।"










All the contents on this site are copyrighted ©.