2014-10-15 11:32:18

वाटिकन सिटीः धर्मसभा की हालिया रिपोर्ट अन्तिम दस्तावेज़ नहीं


वाटिकन सिटी, बुधवार 15 अक्टूबर सन् 2014 (सेदोक): वाटिकन में विगत 05 अक्टूबर से जारी विश्व धर्माध्यक्षों की धर्मसभा द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट अन्तिम दस्तावेज़ नहीं है।

मंगलवार सन्ध्या वाटिकन प्रेस कार्यालय के अध्यक्ष फादर फेदरीको लोमबारदी के साथ धर्मसभा के दो आचार्यों ने संवाददाताओं को सम्बोधित कर बताया कि विगत दिनों की चर्चाओं पर एक रिपोर्ट तैयार की गई है किन्तु यह धर्मसभा का अन्तिम दस्तावेज़ नहीं है तथा इसपर अभी विचार विमर्श किया जाना शेष है।

धमर्सभा में चर्चित विषयों पर यह रिपोर्ट तैयार की गई है। इसमें परिवार सम्बन्धी प्रेरितिक चुनौतियों के साथ-साथ पारिवारिक जीवन में आनेवाली कठिनाइयों पर चिन्तन किया गया है। इसके अतिरिक्त, इसमें विवाह से बाहर जीवन यापन करनेवाले दम्पत्तियों, तलाकशुदा दम्पत्तियों, गर्भनिरोधक, गर्भपात, समलिंगकाम आदि पर धर्माचार्यों द्वारा व्यक्त उत्कंठाएँ निहित हैं।

ग़ौरतलब है कि कुछेक धर्माचार्य समलैंगिकों, अविवाहित जोड़ों, तलाकशुदा लोगों और इन सभी अलग तरह से परिवारों के बच्चों का कलीसियाई समुदायों में स्वागत करने के पक्ष में हैं जबकि कुछेक धर्माचार्यों का मानना है कि कलीसिया की धर्मशिक्षा को किसी भी तरह बदला नहीं जाना चाहिये। यही कारण है कि जो रिपोर्ट तैयार की गई है इसपर अभी भी विचार विमर्श होता रहेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.