2014-10-14 11:34:55

झारखंडः गिरफ्तार नेता ने माओवादियों ने की काथलिक धर्मबहन की हत्या


झारखंड, मंगलवार, 14 अक्टूबर सन् 2014 (ऊका समाचार): झारखण्ड राज्य के दुमका ज़िले में विगत माह गिरफ्तार वरिष्ठ माओवादी नेता 39 वर्षीय सुखाल मुरमू उर्फ़ प्रबीर ने पुलिस को बताया कि उसकी पार्टी ने काथलिक धर्मबहन सिस्टर वल्सा जॉन की हत्या कर दी थी इसलिये कि वे सांथाल परगना में माओवादियों की प्रगति में बाधा थी।
केरल की मूल निवासी तथा दुमका में सेवारत, 53 वर्षीय सिस्टर वल्सा जॉन की हत्या नवम्बर 2011 में कर दी गई थी।
सिस्टर वल्सा की हत्या के बाद बीबीसी ने प्रकाशित किया था कि एक माओवादी प्रवक्ता ने हत्या की ज़िम्मेदारी ली थी।
माओवादी प्रवक्ता का आरोप था कि सिस्टर वल्सा कोयले की खान के मालिकों के हित में काम रही थी। प्रबीर ने इसी आरोप को दुहराया है और पुलिस से कहा कि वे पाकुर ज़िले में पानेम कोयले की खान कम्पनी के लिये दलाली कर रही थी।
प्रबीर ने यह भी बताया कि सिस्टर वल्सा की हत्या पूर्वनियोजित थी जिसकी योजना कम से कम डेढ़ वर्ष पहले बनाई गई थी।
सिस्टर वल्सा के हथियारे दाऊद को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसके साथी करमचंद की मृत्यु हो गई है।













All the contents on this site are copyrighted ©.