2014-10-11 16:36:47

नोवेल शांति पुरस्कार से सम्मानित मलाला को परमधर्मपीठ ने दी बधाई


वाटिकन सिटी, शनिवार, 11 अक्तूबर 2014 (वीआर सेदोक)꞉ पाकिस्तान की मलाला जुसुफजाई को नोवेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किये जाने पर, परमधर्मपीठ ने हार्दिक बधाई दी।

रोम स्थित सामाजिक संप्रेषण संबंधी परमधर्मपीठीय समिति ने उन्हें 10 अक्तूबर को एक ट्वीट संदेश प्रेषित कर बधाई देते हुए लिखा, ″मलाला जुसुफजाई ने वर्ष 2014 का नोवेल पीस प्रैज़ जीत लिया है, हम उन्हें हार्दिक बधाई देते हैं।″

मलाला शांति का नोबल पुरस्कार जीतने वाली सबसे कम उम्र की व्यक्ति बन गई है।
मलाला पहली बार सुर्खियों में वर्ष 2009 में आईं जब 11 साल की उम्र में उन्होंने तालिबान के साए में ज़िंदगी के बारे में गुल मकाई नाम से बीबीसी उर्दू के लिए डायरी लिखना शुरु किया।

मलाला उस वक्त अंतरराष्ट्रीय मीडिया में छा गईं जब चरमपंथियों ने 2012 में उनके सिर में गोली मारी थी. ब्रिटेन में लंबे इलाज के बाद वे ठीक हो पाईं।

कई पाकिस्तानी शिक्षा को लेकर उनकी प्रतिबद्धता और साहस के लिए तारीफ़ करते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.