सिनॉड ने संघर्ष के कारण पीड़ित परिवारों को संदेश भेजा
वाटिकन सिटी, शनिवार, 11 अक्तूबर 2014 (वीआर अंग्रेजी)꞉ सिनॉड के तृतीय असाधारण धर्मसभा
ने शुक्रवार 10 अक्तूबर को, संघर्ष के कारण पीड़ित परिवारों को एक संदेश प्रेषित कर उनके
प्रति सहानुभूति प्रकट की।
उन्होंने संदेश में लिखा, ″प्रेरित संत पेत्रुस के
उत्तराधिकारी के साथ एक हो कर, सिनॉड के तृतीय असाधारण महासभा के हम सभी धर्माध्यक्ष
तथा संत पिता के प्रति पैतृक सहानुभूति रखने वाले सभी प्रतिभागियों की ओर से, संघर्ष
के परिणाम स्वरूप पीड़ित सभी परिवारों को हम अपनी गहन आध्यात्मिक सामीप्य अर्पित करते
हैं।″
उन्होंने कहा कि खासकर, ईराक एवं सीरिया के परिवारों के लिए हम अपनी प्रार्थना
प्रभु को चढ़ाते हैं जो अपने ख्रीस्तीय विश्वास की घोषणा भी नहीं कर सकते तथा अपनी जाति,
धर्म एवं समुदाय में रहने हेतु अपना सब कुछ त्याग कर विस्थापन के लिए मजबूर हैं जहाँ
उनके भविष्य की कोई गारंटी नहीं है। धर्माध्यक्षों ने कहा कि हम संत पापा फ्राँसिस के
साथ एक होकर जोर देते हैं कि ″हिंसा को अंजाम देने के लिए ईश्वर का नाम कोई व्यर्थ न
ले तथा ईश्वर के नाम पर हत्याएँ करना महापाप है।″
धर्माध्यक्षों ने अंतरराष्ट्रीय
संस्थाओं और राष्ट्रों को उनकी सद्भावना के लिए धन्यवाद दी तथा सभी भले लोगों से आग्रह
किया कि वे हाल के आक्रमण के शिकार निर्दोष लोगों को आवश्यक मदद पहुँचायें। उन्होंने
अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अनुरोध किया कि ईराक, सीरिया तथा मध्यपूर्व में शांति स्थापना
हेतु काररवाई करे।
सिनॉड के तृतीया असाधारण महासभा के हम सभी धर्माध्यक्ष ने विश्व
भर के सभी पीड़ित परिवारों की भी याद की जो टूटे एवं बिखरे पड़े हैं तथा हिंसा का सामना
कर रहे हैं। उन्होंने प्रार्थना का आश्वासन देते हुए कहा, ″हम उन्हें अनवरत प्रार्थना
का आश्वासन देते हैं कि ईश्वर हिंसा फैलाने वालों का हृदय परिवर्तन करे तथा सभी पीड़ितों
को शांति एवं स्थायित्व प्रदान करे।″
उन्होंने कहा कि नाजरेथ़ का पवित्र परिवार
जिसने निर्वासन की दर्द भरी राह पर तकलीफ सहा, सभी परिवारों को प्रेम एवं मेल-मिलाप का
समुदाय बना दे।