2014-10-09 16:37:59

कलीसिया ने बच्चों के बीच भेदभाव रोकने हेतु अभियान जारी किया


चेन्नाई, बृहस्पतिवार, 9 अकटूबर, 2014 (उकान)꞉ बच्चों के बीच भेदभाव की भावना को रोकने हेतु दक्षिण भारतीय कलीसिया ने बालिकाओं के लिए तीन साल पुराने एक अभियान को पुनः जारी करने का निश्चय किया है।

ऊका समाचार के अनुसार, ″मेरे भविष्य को आश्वस्त करें″ विषय पर 15 सप्ताहों के लिए चलाये जाने वाला यह अभियान, 11 अक्टूबर को ‘अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस’ से लेकर ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस’ 24 जनवरी तक चलेगा।

अभियान के दौरान बालिकाओं के अधिकार तथा न्यायिक मुद्दों जैसे शिक्षा, पोषण, भोजन एवं स्वास्थ्य आदि पर काररवाई की जायेगी।
इस कार्य में संलग्न लोगों को सुरक्षात्मक कानून की जानकारी दी जायेगी तथा सी.एस.आई के सदस्य राज्य आयोग से प्रशिक्षण तथा हिंसा एवं बाल-शोषण के आंकड़े जमा करेगी जिसे कि उन बालिकाओं के अधिकारों की रक्षा की जा सके।

अभियान के तहत 16 नवम्बर को, राज्य भर की विभिन्न कलीसियाओं के 15,000 सदस्य ‘बालिका जुलूस’ में भाग लेंगे बालिकाओं क अधिकार के प्रति लोगों में चेतना जागृत करेंगे।

सी.एस.आई के महाध्यक्ष डॉ. सदानन्द ने कहा, ″हमने बालिकाओं के लिए कार्यक्रम को पुनः जारी किया है जो आज के समय में अत्यन्त सही है जब बालिकाओं को भेदभाव तथा शोषण का सामना करना पड़ता है।″








All the contents on this site are copyrighted ©.