2014-10-08 11:52:21

वाटिकन सिटीः धर्मसभा में मध्यपूर्व पर होगी चर्चा, परिवार पर उपयुक्त भाषा का सुझाव


वाटिकन सिटी, बुधवार, 08 अक्टूबर सन् 2014 (सेदोक): वाटिकन में 5 से 19 अक्टूबर तक जारी विश्वधर्माध्यक्षीय धर्मसभा के समापन पर, सन्त पापा फ्राँसिस के आदेशानुसार मध्यपूर्व की स्थिति पर विशेष विचार विमर्श किया जायेगा।

मंगलवार को वाटिकन के प्रेस प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने विश्वधर्माध्यक्षीय धमर्सभा की विशिष्ट आम सभा में चर्चित विषयों पर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 20 अक्टूबर को विश्व धर्माध्यक्षीय धर्मसभा के आचार्य मध्यपूर्व पर विचार विमर्श करेंगे। उन्होंने बताया कि सन्त पापा फ्राँसिस के आदेश पर कार्डिनल मण्डल के अध्यक्ष कार्डिनल आन्जेलो सोदानो ने मंगलवार के सत्र में यह घोषणा की।

फादर लोमबारदी ने बताया कि जो कार्डिनल एवं प्राधिधर्माध्यक्ष 20 अक्तूबर को इस विशिष्ट सभा में उपस्थित हो सकेंगे वे मिलकर मध्यपूर्व में व्याप्त गम्भीर स्थिति पर अपने विचार रखेंगे।

इसके अतिरिक्त, वाटिकन प्रवक्ता ने बताया कि विगत दो दिनों में धर्मसभा के आचार्यों ने सुसमाचार उदघोषणा के लिये नवीकृत भाषा के उपयोग पर बल दिया। साथ ही, विवाह के इच्छुक एवं विवाहित दम्पत्तियों के बीच काथलिक कलीसिया की धर्मशिक्षा के प्रसार के लिये उपयुक्त भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला गया ताकि ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों में विश्वास के तथ्यों के प्रति समझ उत्पन्न की जा सके तथा उन्हें काथलिक विवाह एवं काथलिक परिवार के सही दृष्टिकोण का दर्शन कराया जा सके।

फादर लोमबारदी ने बताया कि अनियमित सम्बन्धों पर धर्मसभा में अपने विचार रखते हुए एक धर्माध्यक्ष ने कहा कि ख्रीस्तीय परिवार का एक पूर्ण एवं आदर्श दर्शन है किन्तु यह नहीं भुलाया जाना चाहिये कि जब यह आदर्श दर्शन पूर्णतः चरितार्थ नहीं होता तब भी उसमें यथार्थ प्रेम के वैधसंगत एवं महत्वपूर्ण तत्व निहित होते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.