2014-10-08 11:55:48

कटक-भूबनेश्वरः मिशनरी अभियान के प्रति समर्पण का आह्वान


कटक-भूबनेश्वर, बुधवार, 08 अक्तूबर सन् 2014 (ऊका समाचार): कटक-भूबनेश्वर के महाधर्माध्यक्ष जॉन बरवा ने काथलिक धर्मानुयायियों का आह्वान किया है कि वे विश्व मिशन दिवस में में अपना योगदान प्रदान करें।

इस वर्ष 19 अक्तूबर को विश्व मिशन दिवस मनाया जा रहा है।

उन्होंने काथलिकों से अनुरोध किया कि वे कलीसिया के लिये सन्त पापा फ्राँसिस के दर्शन में सहभागी बनें जिसमें कलीसिया ऐसा स्थल है जहाँ हर व्यक्ति परिवार के सदस्य होने का सुखद अनुभव प्राप्त करता है।

ऊका समाचार से बातचीत में महाधर्माध्यक्ष बरवा ने कहा कि यह केवल आह्वान नहीं है बल्कि "मिशनरी अभियान के प्रति समर्पण को नवीकृत करने की अपील है, विश्वासियों के सार्वभौमिक समुदाय के सदस्य होने के लिये ईश्वर के प्रति धन्यवाद ज्ञापन की पुकार है।"

महाधर्माध्यक्ष महोदय ने कहा, "आज भी विश्व में कई ऐसे हैं जो प्रभु येसु ख्रीस्त को नहीं जानते। ओडिशा की स्थिति कुछ अलग नहीं है। इसी वजह से, लोगों के प्रति कलीसिया के मिशन का महत्व जारी रहता है। कलीसिया के समस्त सदस्य इस मिशन में भागीदार होने के लिये आमंत्रित हैं क्योंकि अपनी प्रकृति से ही कलीसिया मिशनरी है। विश्व में बाहर जाने एवं प्रेम का सुसमाचार सुनाने के लिये ही उसका जन्म हुआ था।"

महाधर्माध्यक्ष बरवा ने इस बात पर खेद व्यक्त किया कि दुर्भाग्यवश हमारे विश्व में ईश सन्तानें निर्धनता, युद्ध, राष्ट्रों के बीच अविश्वास तथा धर्मों एवं लोगों के बीच मतभेदों से त्रस्त हैं।

उन्होंने कहा, "यह स्वीकार करना अत्यधिक कठिन है कि सन् 2014 में हम ऐसे देश में जीवन यापन कर रहे हैं जहाँ प्रतिदिन लगभग 16,000 बच्चे कुपोषण के कारण मरते तथा लाखों भूखे पेट सोने के लिये मजबूर हैं।"

उन्होंने कहा, "मिशन सप्ताह के दौरान, हमें ख्रीस्त के शरीर को प्रभावित करनेवाली इस प्रकार की पीड़ाओं के प्रति सजग रहना चाहिये।"










All the contents on this site are copyrighted ©.