2014-10-07 11:23:19

वाटिकन सिटीः तीन कार्डिनलों सहित पाँच भारतीय वाटिकन सिनड में उपस्थित


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 07 अक्टूबर सन् 2014 (सेदोक): वाटिकन में रविवार 05 अक्तूबर को परिवार की प्रेरिताई विषय पर आरम्भ विश्व धर्माध्यक्षीय धर्मसभा की विशिष्ट आमसभा में तीन कार्डिनलों सहित पाँच भारतीय प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

धर्माध्यक्षीय धर्मसभा की विशिष्ट आमसभा में कार्डिनल, धर्माध्यक्ष, पुरोहित, लोकधर्मी तथा विवाहित दम्पत्तियों के कुल मिलाकर 253 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इनमें 114 विश्व के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलनों के अध्यक्ष, सन्त पापा फ्राँसिस द्वारा प्रत्यक्ष रूप से मनोनीत 26 सदस्य तथा 14 विवाहित दम्पत्ति शामिल हैं।

19 अक्तूबर तक जारी इस आमसभा में विवाह एवं परिवार पर काथलिक कलीसिया की धर्मशिक्षा की पुनर्प्रस्तावना की जायेगी और साथ ही तलाक, गर्भनिरोधक, समलिंगकाम आदि से उत्पन्न चुनौतियों पर भी विशद विचार विमर्श किया जायेगा।

भारत से मुम्बई के महाधर्माध्यक्ष तथा लातीनी रीति के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष कार्डिनल ऑसवर्ल्ड ग्रेशियस, सिरो मलाबार काथलिक कलीसिया के प्रमुख महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल जॉर्ज आलेनचेरी तथा सिरो मलंकार काथलिक कलीसिया के प्रमुख कातोलिकोस मार क्लेमिस विश्व धर्माध्यक्षीय धर्मसभा में भारत के काथलिक धर्मानुयायियों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इनके साथ भारत के दो पुरोहित, फादर अरुल राज तथा फादर कायतान मेनेज़स, भी धर्मसभा की विशिष्ट आम सभा में भाग ले रहे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.