2014-10-06 15:25:22

मध्यपूर्व में शांति की माँग


वाटिकन सिटी, सोमवार 6 अक्तूबर, 2014 (सीएनए) वाटिकन सिटी के सेक्रेटरी ऑफ़ स्टेट कार्डिनल पियेतरो पारोलिन ने माँग की है कि मध्य पूर्व में शांति का एक स्पष्ट रोडमैप या योजना तैयार किया जाये ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम हो।

वाटिकन प्रेस कार्यलय के निदेशक जेस्विट फादर फेदेरिको लोमबारदी ने कहा कि सेक्रटरी ऑफ़ स्टेट पारोलिन ने उक्त बात उस समय कहीं जब उन्होंने एक विशेष सभा में वाटिकन के क्षेत्रीय राजदूतों को संबोधित किया।

जानकारी के अनुसार सेक्रेटरी ऑफ़ स्टेट के वाटिकन कार्यलय में सम्पन्न सभा में इस्राएल के नून्सियो महाधर्माध्यक्ष जियोरजियो सत्सारोत्तो ओर अन्तरकलीसियाई एकता के लिये बनी परमधर्मपीठीय समिति के सचिव धर्माध्यक्ष ब्रियन फोरेल भी उपस्थित थे।

सभा को संबोधित करते हुए कार्डिनल पारोलिन ने कहा कि मध्य पूर्व में शांति के लिये एक ऐसे क्षेत्रीय तथा पूर्ण समाधान की ज़रूरत है जो प्रत्येक व्यक्ति तथा समुदाय के हित का ख़्याल करे और इसमें एकपक्षीय निर्णय न हो।

कार्डिनल ने कहा कि धर्मसमाजियों तथा धार्मिक नेताओं का भी इस शांति व्यवस्था में विशेष भूमिका होनी चाहिये ताकि अन्तरधार्मिक वार्ता को बढ़ावा मिले और अतिवादी तथा आतंकवादियों का हौसला कमजोर हो।
फादर लोमबारदी ने कहा कि इस्लाम बहुल मध्यपूर्व राष्ट्रों में बिगड़ती राजनीतिक स्थिति के संदर्भ में वाटिकन ने सदा ही इस बात पर बल दिया है कि ईसाइयों तथा अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा पूर्ण नागरिकों की तरह हो। इसके साथ मानवाधिकार विशेष करके धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का सम्मान हो।
इस्राएल में वाटिकन राजूदत लत्सारोत्तो ने कहा कि संत पापा की येरूसालेम यात्रा और वाटिकन में प्रार्थना सभा ने शांति का द्वार खोला था पर अब स्थिति बदतर है।








All the contents on this site are copyrighted ©.