2014-10-02 12:14:33

नयी दिल्ली, मोदी ने झाड़ू लगाया, सफ़ाई अभियान शुरू


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के वाल्मीकि नगर पहुंच कर झाड़ू लगाया और स्वच्छता अभियान की विधिवत शुरूआत की.
उन्होंने झाड़ू लगाने के बाद खुद से कूड़ा भी उठाया. इसके साथ ही सरकार की महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत हो गई.
उन्होंने वहां मौजूद सफाई कर्मचारियों की टोपियों पर ऑटोग्राफ भी दिए.
प्रधानमंत्री ने वाल्मीकि नगर स्थित पुलिस थाने अचानक पहुंच कर सफाई का जायजा भी लिया. उन्होंने इसके साथ ही बायोटॉयलेट का उद्घाटन भी किया.
स्वच्छ भारत अभियान शुरू करने से पहले उन्होंने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को राजघाट और विजय घाट जा कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
प्रधानमंत्री ने इंडिया गेट पर लोगों को संबोधित करते हुए स्वच्छ भारत अभियान के संबंध में ये पाँच अहम बातें कही. इस देश की सभी सरकारों ने प्रयास किया है. मैं उन सबका वंदन करता हूँ. मैं दावा नहीं करता हूँ कि सिर्फ मेरी ही सरकार ये कर रही है । सफाई सिर्फ सफाई कर्मचारियों, सरकार, मंत्रियों और संगठनों का नहीं. इस देश के सवा सौ करोड़ देशवासियों का भी दायित्व है।
उन्होंने कहा कि सफाई के कार्य को हमसब मिलकर इसे एक जन आंदोलन बनाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा ये काम राजनीति से परे हैं और सिर्फ राष्ट्रभक्ति से प्रेरित होकर किया काम है. ये सामाजिक दायित्व है.
प्रधानमंत्री ने इस मुहिम में गोवा के गवर्नर मृदुला सिन्हा, सचिन तेंदुलकर, सलमान खान, कमल हासन, प्रियंका चोपड़ा, शशि थरूर, अनिल अंबानी, बाबा रामदेव और टीवी सीरियल तारक मेहता के ऊल्टा चश्मा की टीम को आमंत्रित किया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.