2014-10-02 12:13:03

द्वारा दलाई लामा को वीज़ा नहीं दिये जाने पर आश्चर्य


नयी दिल्ली, बृहस्पतिवार 2 अक्तूबर, 2014 (उकान) महाधर्माध्यक्ष डेस्मोन्ड टूटू ने कहा कि 14वें नोबेल शांति पुरस्कार समारोह में दक्षिण अमेरिका द्वारा दलाई लामा को वीज़ा नहीं दिये जाने पर आश्चर्य व्यक्त किया है।

दक्षिण अमेरिका की राजधानी केपटाउन से जारी एक वक्तव्य में उन्होंने कहा कि सरकारे के रवैये से वे शर्मिन्दा हैं।

विदित हो कि केपटाउन में 13 से 15 अक्तूबर तक नोबेल शांति पुरस्कारों विजेताओं का सम्मेलन आयोजित किया था और दक्षिण अमेरिका की सरकार ने दलाई लामा को सूचित किया कि वे इस वर्ष इस सम्मेलन में हिस्सा न लें।

मालूम हो कि पाँच वर्षों में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता को तीन बार दक्षिण अमेरिकी सरकार ने वीज़ा देने से इंकार किया है।










All the contents on this site are copyrighted ©.