2014-10-01 11:16:41

नई दिल्लीः मदर तेरेसा चेयर के स्थगित किये जाने का ख्रीस्तीयों ने किया विरोध


नई दिल्ली, बुधवार 01 अक्टूबर सन् 2014 (ऊका समाचार): भारत के ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों ने मदर तेरेसा चेयर के स्थगित किये जाने के इन्दिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनीवरसिटी (इग्नू) के निर्णय की निन्दा की है। प्रभु येसु मसीह की 2000 वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य, शिक्षा एवं समाज कल्याण कार्यों के लिये, सन् 2000 में इस चेयर की स्थापना की गई थी।

अखिल भारतीय ख्रीस्तीय समिति के महासचिव जॉन दयाल ने एक प्रेस वकतव्य जारी कर कहा, "मदर तेरेसा चेयर को स्थगित करने के लिये हम भारत सरकार द्वारा प्रायोजित इन्दिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनीवरसिटी (इग्नू) के निन्दनीय एवं अव्यापक निर्णय की निन्दा करते हैं।"

"हम इग्नू प्रबंधन बोर्ड का आह्वान करते हैं कि वह मदर तेरेसा चेयर को स्थगित न करे अपितु सामाजिक कार्यों एवं अनुसन्धान हेतु उसका विकास करे।"

इन्दिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनीवरसिटी (इग्नू) ने कहा है कि धन के अभाव में मदर तेरेसा चेयर के साथ साथ भारतीय अंतरिक्ष संगठन तथा कुछ अन्य लोगों द्वारा प्रायोजित चेयरों को स्थगित किया जा रहा था।








All the contents on this site are copyrighted ©.