2014-10-01 11:19:22

गोरखपुरः दो रेलगाड़ियों के टकराने से 14 यात्रियों की मौत


गोरखपुर, बुधवार, 01 अक्टूबर सन् 2014 (ऊका समाचार): उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में दो रेलगाड़ियों के टकराने से 14 यात्रियों की मृत्यु हो गई है तथा लगभग 50 घायल हो गये हैं। बताया जाता है कि रात के लगभग साढ़े 11 बजे बरौनी एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गये तथा बगल की पटरी से गुजर रही कृषक एक्सप्रेस के इंजन से टकरा गये।

रेलवे मंत्री सदानन्द गौड़ा ने दुर्घटना में 14 व्यक्तियों के मरने की पुष्टि करते हुए बताया दुर्घटना के कारण कई रेलगाडियों को रद्द कर दिया गया है और अनेक ट्रेनों के रास्ते बदल दिये गये हैं। मंत्री महोदय ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहन सहानुभूति का प्रदर्शन किया तथा मृतकों के परिवार वालों को दो लाख और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा की।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) आलोक सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात 10 बजकर 47 मिनट पर गोरखपुर और कैंट रेलवे स्टेशनों के बीच नंदनगर रेलवे क्रॉसिंग के पास लखनऊ से बरौनी जा रही एक्सप्रेस के पीछे के तीन डिब्बे दुर्घटनावश पटरी से उतर गए थे। बरौनी एक्सप्रेस के ये डिब्बे बगल की पटरी से गुजर रही कृषक एक्सप्रेस के इंजन से टकरा गयेमार दी। उन्होंने बताया कि टक्कर से बरौनी एक्सप्रेस के डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।










All the contents on this site are copyrighted ©.