2014-09-29 15:47:25

हॉन्गकॉन्ग में बाहरी दख़ल बर्दाश्त नहीं: चीन


हाँन्गकॉन्ग, सोमवार 29 सितंबर, 2014 (बीबीसी) चीन ने कहा है कि हॉंन्गकॉंन्ग में चल रहे लोकतंत्र समर्थक आंदोलन में किसी भी बाहरी मदद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
चीनी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि हॉंगकॉंग में चल रहा आंदोलन ग़ैर-क़ानूनी है और चीन अपने आंतरिक मामले में किसी भी हस्तक्षेप का विरोध करता है.
इस बीच ब्रितानी सरकार ने कहा है कि हॉगकॉग की प्रगति और सुरक्षा हांगकांग के लोगों के अधिकारों और आज़ादी ख़ासकर विरोध प्रदर्शन करने के अधिकार पर ही निर्भर करती है.
इस बीच चीन ने हॉन्गकॉन्ग में चल रहे आंदोलन के बारे में सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की बहस पर पाबंदी लगा दी है.
हॉन्गकॉन्ग में पुलिस के आंसू गैस छोड़ने और लोगों से सड़कों से हटने की अपीलों के बावजूद हज़ारों लोकतंत्र समर्थक जमा हैं.
प्रदर्शनों की वजह से बैंक और स्कूल बंद हैं और यातायात पर असर पड़ा है.
प्रदर्शनकारी साल 2017 में हॉन्गकॉन्ग में चुनावों के लिए चीन सरकार की उम्मीदवार चुनने की योजना का विरोध कर रहे हैं.








All the contents on this site are copyrighted ©.