2014-09-29 15:43:33

संरक्षक दूत हमें पाप से बचाते


वाटिकन सिटी, सोमवार 29 सितंबर, 2014 (सेदोक,वीआर) संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार 29 सितंबर को संरक्षक दूतों संत गाब्रिएल, रफाएल और माइकेल का पर्व दिवस पर वाटिकन स्थित सान्ता मार्था अतिथि निवास के प्रार्थनालय में यूखरिस्तीय बलिदान अर्पित किया।

संत पापा ने कहा कि दूतगण शैतान पर विजय प्राप्त करते है और कलीसिया के सबसे बड़े रहस्य ईशपुत्र की रक्षा करते हैं।

उन्होंने कहा कि आज के पाठ हमारे सामने ईश्वर की उस महिमा का प्रकट करते हैं जिसे नबी दानिएल ने बताया है। उन्होंने कहा कि शैतान और दूतों के बीच संघर्ष जारी है। शैतान सदा चाहता है कि वह मानव का विनाश करे। वह प्रलोभन देता है। वह दुनिया की उन चीज़ों को जो अच्छी नहीं है, अच्छे रूप में प्रस्तुत करता है ताकि मानव का विनाश हो। ऐसे ही समय में हमारे रखवाल दूत हमारी रक्षा करते हैं।

संत पापा ने कहा कि मानव का दायित्व है कि वे अपनी तथा अपने विश्वास की रक्षा करे। मानव के लिये यह दैनिक संघर्ष है। यह ख्रीस्तीय जीवन का दिल का, परिवार का तथा कलीसिया का संघर्ष है। शैतान पर विजय प्राप्त करने के लिये संघर्ष से ही हम विजयी होंगे और हमारे संरक्षक दूत हमारी मदद करेंगे।
प्रवचन का समापन करते हुए संत पापा ने उपस्थित लोगों से कहा कि वे प्रार्थना करें ताकि संरक्षक दूत गाब्रिएल, माइकेल और रफ़ाएल मानव जीवन की रक्षा करें।










All the contents on this site are copyrighted ©.