2014-09-27 16:16:57

संत पापा करेंगे वयोवृद्धों को सम्मानित


वाटिकन सिटी, शनिवार, 27 सितम्बर 2014 (वीआर सेदोक)꞉ संत पापा फ्राँसिस रविवार 28 सितम्बर को, संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में वयोवृद्धों को सम्मानित करेंगे जिसमें ससम्मान सेवा निवृत संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें उपस्थित होगा।

वाटिकन सूत्रों के अनुसार संत पापा फ्राँसिस वयोवृद्धों को सम्मानित करने के पश्चात् पूर्वाहन 10.30 बजे समारोही पावन ख्रीस्तयाग भी अर्पित करेंगे। संत पापा के साथ ख्रीस्तयाग अर्पित करने हेतु 100 बुजुर्ग पुरोहितों को चुना गया है जिसमें रोम धर्मप्रांत के सबसे अधिक उम्रवाले पुरोहित तथा कोन्गो, भारत और अर्जेंटीना के एक-एक बुज़ुर्ग पुरोहित भी शामिल होंगे।

ख्रीस्तयाग के अंत में, संत पापा वयोवृद्धों में सुसमाचार की प्रतियाँ वितरित करेंगे।

ग़ौरतलब है कि सन् 1990 ई. में संयुक्त राष्ट्रसंघ महासभा ने 1 अक्तूबर को अंतरराष्ट्रीय वयोवृद्ध दिवस घोषित किया था। अंतरराष्ट्रीय वयोवृद्ध दिवस का उद्देश्य था 21 वीं सदी में बुज़ुर्गों के अवसर एवं चुनौतियों पर ध्यान देना तथा समाज में उनकी बेहतर स्थिति को प्रोत्साहन देना।

वर्ष 2014 के लिए इस दिवस की विषयवस्तु है, ″किसी को पीछे नहीं छोड़ना तथा समाज में सभी को प्रोत्साहन।″








All the contents on this site are copyrighted ©.