2014-09-27 16:14:24

जेस्विट सोसाईटी पुनःस्थापना, संत पापा करेंगे संध्या प्रार्थना


वाटिकन सिटी, शनिवार, 27 सितम्बर 2014 (वीआर अंग्रेजी)꞉ जेस्विट सोसाईटी की पुनःस्थापना की 200 वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में, ईश्वर को अपनी कृतज्ञता प्रकट करने हेतु 27 सितम्बर को रोम स्थित जेस़ु गिरजाघर में आयोजित संध्या प्रार्थना का संचालन, संत पापा फ्राँसिस करेंगे।
रोम समयानुसार सांय 5 बजे, संत पापा जेस्विट समुदाय के साथ संध्या वंदना की प्रार्थना करेंगे जिसमें ‘ते देयुम’ भी गाया जाएगा।
पोस्टुलेटर जेनेरल के सहायक जेस्विट फादर मार्क लिंडीजर ने वाटिकन रेडियो से बातें करते हुए बतलाया, ″यह एक स्मृति समारोह है क्योंकि सन् 1773 ई. में जेस्विट धर्मसमाज का दमन किया गया था। इस दमन के कारण जेस्विट समाज को भारी क्षति हुई थी जिसके तहत 23,000 येसु संघी सदस्यों की संख्या घटकर सन् 1814 ई. में पुनःस्थापना के समय मात्र 600 रह गयी थी।″

उन्होंने बतलाया कि इन 40 वर्षों में, येसु समाज को घोर कष्टों का सामना करना पड़ा किन्तु रूस के कुछ हिस्सों में अप्रत्यक्ष रूप से धर्मसमाज का अस्तित्व जारी रहा। संत पापा पियुस सातवें के समय जेस्विट समाज में ये विपत्ति आयी थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.