2014-09-26 16:10:45

'3000 यूरोपीय बने इस्लामिक स्टेट के जिहादी'


न्यूयॉर्क, शुक्रवार 26 सितंबर, 2014 (बीबीसी) यूरोप के चरमपंथ-निरोधक विभाग के प्रमुख गिलेस डी कर्चोव ने बीबीसी को बताया है कि सीरिया और इराक़ में इस्लामिक स्टेट में शामिल होने वाले यूरोपीय लोगों की संख्या 3,000 से ज़्यादा हो गई है.
कर्चोव ने सचेत किया कि पश्चिमी देशों के के कारण यूरोप में जवाबी हमले हो सकते हैं.
उन्होंने कहा कि इन तीन हज़ार लोगों में वे भी शामिल हैं जो या तो वहां से लौट चुके हैं या फिर वहीं मारे गए हैं.
इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ संभावित हवाई हमले के मुद्दे पर ब्रिटेन की संसद में शुक्रवार को मतदान होना है.
आईएस के कारण हज़ारों कुर्दों को सीारिया छोड़कर तुर्की की तरफ़ जाना पड़ा है. कर्चोव ने कहा कि शायद इस्लामिक स्टेट की तरफ़ से के बाद यूरोप से मिलने वाले समर्थन में बढ़ोत्तरी हुई होगी.
अगस्त से अब तक अमरीका ने इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ क़रीब 200 हमले किए हैं और सोमवार को इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ सीरिया में भी हवाई हमले शुरू किए गए.
हाल के महीनों में इस्लामिक स्टेट ने सीरिया और इराक़ के एक बड़े हिस्से पर नियंत्रण कर लिया है.








All the contents on this site are copyrighted ©.