2014-09-25 19:42:10

रोमन और ऑर्थोडॉक्स कलीसिया द्वारा संयुक्त रूप से ईसाइयों के सुरक्षा की अपील


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 25 सितंबर, 2013 (वीआर, अंग्रेज़ी) ईशशास्त्रीय वार्ता के लिये बनी रोमन काथलिक कलीसिया और ऑर्थोडॉक्स कलीसिया की संयुक्त अंतरराष्ट्रीय आयोग ने जॉर्डन के अम्मान में सम्पन्न अपने 13वीं पूर्ण सभा में ईसाइयों की सुरक्षा के लिये संयुक्त रूप से एक विज्ञप्ति जारी की।
विज्ञप्ति के द्वारा संयुक्त आयोग ने मध्यपूर्वी राष्ट्रों में ईसाइयों तथा अन्य धर्मावलंबियों पर हिंसक आक्रमण करने तथा बर्बरतापूर्वक सताने के प्रति चिंता और गहरी संवेदना व्यक्त की गयी।
संयुक्त आयोग ने पीड़ितों और हिंसा के शिकार लोगों के प्रति प्रार्थनामय सामीप्य प्रकट किया और प्रार्थना का आश्वासन भी दिया।
15 से 23 सिंतबर तक जारी सभा के समापन पर संयुक्त रूप से बयान जारी करते हुए कहा गया कि संयुक्त आयोग पीड़ितों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करती और उन लोगों के प्रति कृतज्ञता जिन्होंने विभिन्न प्राँतों में शरण लिये लोगों और विस्थापितों की सेवा में अपना हाथ बँटाया।
अपने वक्तव्य में संयुक्त आयोग ने सहायता पहुँचानेवालों में जोर्डन के राजा इलिबन अब्दुल्लाह हुसैन की विशेष तारीफ़ की जिन्होंने शरणार्थियों की विशेष सहायता की और संयुक्त सभा के अधिवेशन की मेज़बानी भी की।
काथलिक और ऑर्थोडॉक्स कलीसिया के प्रतिनिधियों ने अन्तरराष्ट्रीय समुदाय तथा नेताओं से गुहार लगायी है कि वे मध्यपूर्वी राष्ट्रों में हिंसा के शिकार ईसाइयों और अन्य धर्मावलंबियों की रक्षा के लिये उचित और कारगर कदम उठायें ताकि इन राष्ट्रों में उनकी उपस्थिति बरकरार रहे।








All the contents on this site are copyrighted ©.