2014-09-25 16:51:48

प्रेम, आशा और उदारता के संदेश को प्रभावपूर्ण तरीके से फैलाया जाए


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 25 सितम्बर 2014 (वीआर अंग्रेजी)꞉ ″चंगाई, प्रेम, आशा और उदारता के संदेश को जितना अधिक संभव हो प्रभावपूर्ण तरीके से फैलाया जाना चाहिए।″ यह बात वाटिकन संप्रेषण प्रबंध में सुधार हेतु गठित नयी समिति के शीर्ष लॉर्ड पैटेन ने कही।

उन्होंने बुधवार को वाटिकन रेडियो से कहा कि सभी संचार संगठनों की तरह वाटिकन संप्रेषण को भी परम्परागत तकनीकी उपकरणों के स्थान पर प्रौद्योगिकी की तेजी से परिवर्तन की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने कहा, ″हम सभी काथलिक कलीसिया की चंगाई, प्रेम, आशा और उदारता की भावना के अनूठे संदेश से अवगत हैं तथा हमारा उत्तर दायित्व है कि हम उसका प्रचार करें। निश्चय ही, जो इस कार्य हेतु नियुक्त किये गये हैं वे पेशेवर पत्रकार हैं। कलीसिया के उस संदेश को संत पापा फ्राँसिस असाधारण रूप से प्रचार कर रहे हैं। काथलिक कलीसिया के सदस्य होने के नाते हम सभी के लिए यह अत्यन्त आवश्यक है कि हम इसके प्रचार में अपना सहयोग दे।








All the contents on this site are copyrighted ©.